[ad_1]
हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव अलखपुरा कोच सोनिका बिजारनिया व कोच विनय कुमार पुत्र उदय सिंह ने अबू धाबी में आयोजित बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड प्राप्त किया। माता-पिता सहित गांव व एकेडमी में खुशी का माहौल पैदा हो गया।
.
15 खिलाड़ियों ने लिया भाग
गांव अलखपुरा के फुटबॉल कोच सोनिका बिजारनिया ने बताया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र उदय सिंह हांसी स्थित बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है। पिछले पांच वर्ष से हांसी स्थित शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी में अभ्यास कर रहा है। अबू धाबी में 28 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित सब जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत के 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें से केवल उदय सिंह ने ही गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
कोच के साथ मौजूद विजेता खिलाड़ी उदय सिंह।
कजाकिस्तान के खिलाड़ी पर चलाया पंच
कोच सोनिका बिजारनिया ने बताया कि उनके पति विनय कुमार भी स्वयं हांसी एकेडमी के कोच हैं और पिता अपने पुत्र के कोच होने के नाते उन्हें खेल के हर गुर सिखाए हैं। क्वाटर फाइनल में खिलाड़ी ने मंगोलिया के बॉक्सर को, सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान व फाइनल में तजाकिस्तान के बॉक्सर को हराकर सामने वाले विरोधी खिलाड़ी पर ऐसा पंच मारा कि वह चारों खाने चित हो गया और उसके पुत्र ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
कल पहुंचेगा इंडिया
गांव व एकेडमी में खुशी का माहौल- कोच सोनिका बिजारनिया व कोच विनय कुमार ने बताया कि उनके पुत्र ने उनका व पूरे देश का सीना चौड़ा कर दिया है। उनका पुत्र आबू धाबी से कल इंडिया व परसों एकेडमी पहुंचेगा। वहीं हांसी एकेडमी में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
[ad_2]
Source link