[ad_1]
पशु तस्करों ने पलामू के मेदिनीनगर सिटी के सिंगरा मोहल्ले में एनएच-39 पर ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मियों को रौंदने का प्रयास किया। पुलिस की टीम शनिवार की सुबह में करीब 12 किलोमीटर तक कंटेनर का पीछा करते करते हुए जोरकट गांव में गाड़ी रोकी और पांच तस्करों को गिरफ्त में ले लिया। कंटेनर में गोवंशीय 47 पशु लादे गए थे, जिसमें चार की मौत हो गई थी। पूछताछ के बाद आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसपी रीष्मा रमेशन के अनुसार, सात सितंबर की सुबह साढ़े तीन बजे गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में गौवंशीय पशुओं को लादकर रांची की तरफ ले जाया जा रहा है। मेदिनीनगर-रांची रोड में जोरकट गांव में रोड जाम कर कंटेनर को रोका गया।
दबोचे गए 5 आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में पलामू जिले के पाटन थाना के सदपुर गांव निवासी 35 वर्षीय मंजूर अंसारी और 30 वर्षीय साबिर अंसारी, बढ़की पाल्हे गांव निवासी 42 वर्षीय मोहम्मद अंसारी और 30 वर्षीय इम्तियाज अंसारी और गम्हेथा गांव निवासी 42 वर्षीय अब्दुल कादिर के रूप में की गई है।
अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम कुमार और भरत भूषण सामद के अलावा अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। पुलिस ने कंटेनर और मवेशियों के अलावा चार मोबाइल फोन भी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ मेदिनीनगर सदर थाना मे कांड संख्या 80/2024 पंजीकृत किया गया है।
यह भी जानिए: गढ़वा में 16 मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में रविवार सुबह कार्रवाई करते हुए थानांतर्गत मझिआंव-विशुनपुरा मेन रोड पर थाना गेट के सामने पिकअप में लदे 16 प्रतिबंधित मवेशियों को वाहन सहित जब्त किया गया। प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य चकमा देकर भागने में सफल रहा।
थाना प्रभारी ने बताया कि अहले सुबह लगभग 4 बजे गुप्त सूचना मिली कि बिशुनपुर की ओर से प्रतिबंधित मवेशियों को लेकर पिकअप मझिआंव की ओर जा रही है। उक्त आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना गेट के पास ही वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ही सुबह 5.30 बजे पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया। पिकअप रोकने के बाद चालक सहित तीन पशु तस्कर वाहन खड़ा कर भागने लगे। उनमें से दो तस्करों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ ली जबकि एक चकमा देकर भागने में सफल रहा। दो तस्करों को पकड़ने के बाद उनसे पूछताछ की गई।
पूछताछ के क्रम में दोनों तस्कर बिहार के औरंगाबाद जिलांतर्गत कुटुंबा गांव का पिकअप चालक 22 वर्षीय भीम कुमार पासवान और बारुण थाना अंतर्गत बनौंली गांव निवासी 25 वर्षीय उमेश पासवान को तत्काल गिरफ्तार किया गया। वहीं मुख्य आरोपी पलामू जिलांतर्गत हरिहरगंज थाना के अंसारी बीघा गांव निवासी इमरान अंसारी भागने में सफल रहा। उक्त दोनों के पास से मोबाइल जब्त किया गया। वहीं भागने के क्रम में इमरान का भी मोबाइल गिर गया था। उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया।
[ad_2]
Source link