[ad_1]
बोकारो जिले के बेरमो के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी क्षेत्र के मुरपा गांव में शनिवार की देर रात एक मां अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। मां और बड़ी पुत्री को तो ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन तीन छोटे-छोटे बच्चों की मौत हो गई।
गोमिया प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र की बड़की सीधाबारा पंचायत के मुरपा गांव में शनिवार की देर रात महिला कलावती देवी का पति के साथ विवाद हो गया। गुस्से में महिला अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ पास के कुएं में में कूद गई। इनमें तीन बच्चों पुत्र सचिन कुमार (02 वर्ष) पुत्री अंकिता कुमारी (03 वर्ष) एवं पीहु कुमारी (8 वर्ष) की मौत हो गई। महिला कलावती देवी (32 वर्ष) और बड़ी बेटी को बचा लिया गया। अगले दिन रविवार को जब पुलिस को पता चला तो शवों को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट लाया गया। शवों के अस्पताल पहुंचने के बाद ही घटना के बारे में लोगों को पता चला।
गोमिया प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित मुरपा गांव के मुखिया रीतलाल महतो के अनुसार, शनिवार की देर रात महिला कलावती देवी का पति रंजीत गंझू के साथ विवाद हो गया। गुस्से में महिला अपने चार बच्चों के साथ पास के कुएं में कूद गई। इसमें तीन बच्चों दो वर्षीय सचिन कुमार, पुत्री तीन वर्षीया अंकिता कुमारी और पुत्री आठ वर्षीया पीहू कुमारी की मौत हो गई। जबकि महिला 32 वर्षीया कलावती देवी और सबसे बड़ी पुत्री को ग्रामीणों ने बचा लिया।
महिला को लेकर इलाके में आक्रोश
उधर, रविवार को तीनों मृत बच्चों के शव को अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में पोस्टमार्टम भेजा गया। इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। लोग महिला को कड़ी-से-कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं महिला के पति इतने दुखी बताये जा रहे हैं कि वे कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं। चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link