[ad_1]
इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते ट्रेन के नीचे लेटकर सुसाइड करने वाले युवक की हरकतों से उसके पिता भी परेशान थे। युवक ने 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर 3 सितंबर को जान दे दी थी। घटना के पहले मृतक युवक के पिता से लड़की के परिवार वालों ने
.
उन्होंने ही युवती के परिवार के लोगों को मोबाइल भी दिया और कहा था कि उन्हें वापस कर दें। लड़की को लेकर राजेन्द्र नगर में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। तब यहां महिला हेड कांस्टेबल ने युवती के बयान लिए। जिसमें उसने वॉट्सएप मैसेज और फोटो वायरल कराने को लेकर बयान दिए थे।
अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक रितिक (23) पुत्र प्रताप बछाने निवासी देवेन्द्र नगर (अन्नपूर्णा नगर) ने नटराज गार्डन के पीछे रेलवे ट्रैक पर जानकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड नोट में उसने प्रेमिका और उसके भाई को मौत का जिम्मेदार बताया। उसने लिखा था कि मैं निर्दोष हूं, लेकिन लड़का हूं, इसलिए मेरी कोई नहीं सुनेगा। सब लड़की की सुनेंगे। इसलिए मैं जान दे रहा हूं। बताया जाता है कि दो बार पहले भी रितिक सुसाइड अटेम्ट कर चुका था। यह बात उसके पिता ने ही युवती के परिवार के लोगों को बताई थी।
रितिक के पिता की रिकॉर्डिंग मिली
मामले में रितिक के पिता प्रताप की रिकार्डिग सामने आई है। जिसमें वह युवती के परिवार से कह रहे है कि वह खुद इसकी (बेटे रितिक) हरकतों से परेशान है। पिता ने कहा था कि बेटे ने कहा है कि उससे जो भी गलती हुई उसे लेकर माफ कर दें। वह आज के बाद ऐसा काम नही करेगे। आगे जो भी होगा वह जिम्मेंदार होगा। पिता रिकार्डिग में यह भी कह रहे है कि मैने भी रितिक को कह दिया कि तुझे थाने ले जाऊंगा। कह दूंगा के मेरे से तेरे कोई सबंध नही है।
पिता रिकॉर्डिंग में कह रहे है कि में फिर कह रहा हूं आप रिकार्डिग कर लो आज के बाद कुछ होगा तो उसका जिम्मेदार खुद होगा। पिता ने कहा कि कल से मैं उसके साथ काम में जाऊगा। लड़की के परिवार से कहा कि आपकी बेटी है में बेटे की हरकतों के चलते माफी चाहता हूं।
पिता ने ही दिया मोबाइल
लड़की के परिवार के लोगों ने बताया कि रितिक के पिता ने ही उसका मोबाइल दिया। जिसमें लड़की के फोटो, वीडियो और अन्य चीजें थी। उन्होंने ही कहा था कि इसे फॉर्मेट कर देना। जिसके बाद मोबाइल उन्होंने घर से दिया था। बाद में मोबाइल लौटाने की बात भी कही थी।
थाने में की थी गुमशुदगी, महिला हेड कांस्टेबल ने लिये थे बयान
रितिक ने जिस लड़की पर आरोप लगाए। उसे लेकर परिवार ने राजेन्द्र नगर में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने लड़की को बरामद किया तो उसने महिला हेड कांस्टेबल के सामने बयान दिए। जिसमें लड़की ने अपनी मर्जी से मेडिकल तो नही कराय। लेकिन बयान में बताया कि रितिक उसके मैसेज,फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता था। लड़की ने इस मामले में कई गंभीर बाते भी बयान में लिखाई थी। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी के साथ भी गलत हुआ है। गुस्से में उठाए कदम को लेकर उन्हें जबरन ब्लेम किया जा रहा है।
घटनाक्रम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link