[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में आए चोर काली टी-शर्ट में रवि व दूसरा विशाल धानुक, गर्लफ्रेंड के लिए चोरियां करते थे।
ग्वालियर में पुलिस के हाथ दो शातिर चोर लगे हैं। इनसे तीन चोरियों का खुलासा भी हुआ है। पर चोरी के खुलासा से ज्यादा पुलिस उनके चोरी करने के पीछे के कारण को सुनकर आश्चर्य में पड़ गई। दोनों चोर सगे भाई हैं। दोनों एक ही लड़की से प्यार करते हैं। हैरत की बात
.
पुलिस के हाथ कैसे लगा भिंड का चोर गिरोह बीते कुछ दिन से बेहट सर्कल में चोरी की घटनाएं बढ़ने की सूचना एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने अपने पूरे सर्कल में थाना पुलिस को अलर्ट किया था। जिस पर हस्तिनापुर थाना प्रभारी राजकुमार राजावत को बीते दिनों हुईं कुछ चोरियों में कुछ संदेहियों के नाम मिले। जिसके बाद उन्होंने साइबर सेल ब्रांच की मदद ली। कुछ वहां डिटेल मिली। जिन पर शक था वह साइबर रिपोर्ट के बाद और मजबूत हो गया। रविवार को उनको सूचना मिली थी कि दोनों संदेही फिर वारदात के लिए रैकी कर रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों चोरों को हिरासत में लिया है। दोनों ही चोर सगे भाई निकले हैं। जिनकी पहचान रवि धानुक (20), विशाल धानुक (23) पुत्रगण अशोक निवासी मेहगांव भिंड के रूप में हुई है। जब दोनों से पूछताछ की गई तो हस्तिनापुर की दो व उटीला की एक चोरी का खुलासा हुआ है। चोर बोले-गर्लफ्रेंड के खर्चे बढ़ गए तो चोरियां ज्यादा करने लगे SDOP बेहट संतोष पटेल ने जब दोनों चोरों को सामने बैठाकर पूछताछ की तो उनका कहना था कि वह शुरू से चोर नहीं थे। रवि शराब पीने का आदी है और विशाल स्मैक का आदी है। दोनों के बीच में एक लड़की है। जिसे दोनों अपनी गर्लफ्रेंड कहते हैं। जिस लड़की का जिक्र इन्होंने अपनी प्रेमिका के रूप में किया है वह पहले यही रहती थी अब दिल्ली में रहती है। रवि ने पुलिस को बताया कि मैं पहले से चोर नहीं हूं। गर्लफ्रेंड के खर्चो ने चोर बना दिया। दिल्ली में उसकी हाई प्रोफाइल लाइफ में कपड़े, मेकअप व अन्य खर्चे पूरे करने ही हम चोरी करते हैं। पहले उसके प्रेमिका के खर्च कम थे इसलिए हम कभी कभार ही चोरी करते थे, लेकिन अब गर्लफ्रेंड का खर्चा बढ़ गया है तो चोरियां ज्यादा करनी पड़ती हैं। इन वारदातों का हुआ खुलासा इन पकड़े गए दो चोर भाइयों से हस्तिनापुर में 31 अगस्त 2024 को मुनेश पुत्र शोभाराम जाटव निवासी बजरंग कॉलोनी डबका के घर चोरी सहित दो वारदातों का खुलासा हुआ है। साथ ही पहली वारदात के अगले दिन रात में थाना उटीला के सौंसा गांव में बबलू यादव के मकान से ताला तोड़कर एक मोबाइल व नकदी चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। तरीक़ा ए वारदात ऐसा रहता था भिंड के मेहगांव निवासी रवि व विशाल धानुक दोनों भाई मिलकर चोरी करते थे। बड़ा भाई स्मैक पीने का आदी है जिसकी तलब के लिए चोरी करता है। रात में यह दोनो भाई नशा करते हैं उसके बाद चोरी करते हैं। छोटे भाई की एक प्रेमिका है दिल्ली में जिसके मेकअप और कपड़ों व साज सज्जा के लिए चोरी करते हैं। जब से प्रेमिका का खर्च बढ़ गया है तब से चोरी ज्यादा करने लगे हैं। यह माल हुआ बरामद पुलिस ने पकड़े गए चोरों से एक मोटर साइकिल, सात एंड्रॉयड मोबाइल, चांदी 200 ग्राम, 15000 नकद सहित पौने तीन लाख रुपए का माल बरामद हुआ है। यह वो सामान है जिसे यह बेच नहीं पाए थे। इनका रहा विशेष योगदान एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि इस चोर भाइयों की गैंग को पकड़े में थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत, प्रधान आरक्षक मनोज भदौरिया, प्रधान आरक्षक वकील सिंह, आरक्षक नरेंद्र, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक शिवम, राघवेंद्र, सुरजीत, देशराज आरक्षक सर्वेश आरक्षक कृष्ण पाल की सराहनीय भूमिका रही
[ad_2]
Source link