[ad_1]
जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके से नाहरगढ़ के चरण मंदिर घूमने जाने की कहकर निकले दो भाइयों में से छोटे आशीष पाराशर का शव पहाड़ियों पर मिला है। लेकिन करीब 8 दिन बाद भी पुलिस बड़े भाई राहुल पाराशर को खोज नहीं पाई है। मामला अब हाई कोर्ट तक पहुंच गया हैं।
.
राहुल पाराशर के पिता सुरेश चंद्र शर्मा ने हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई है। जिसमें कहा है कि उनका बेटा किसी की कैद में है। जिसके चलते उसकी जान को खतरा हो सकता हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए जाए कि उसकी तलाश करके उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाए।
दरअसल, राहुल अपने छोटे भाई आशीष के साथ 1 सितम्बर को नाहरगढ़ की पहाड़ियों से होते हुए चरण मंदिर गया था। पुलिस को अगले दिन छोटे भाई आशीष पाराशर का शव पहाड़ियों पर मिला था, लेकिन बड़ा भाई राहुल अभी लापता है।
पुलिस ने नाहरगढ़ की पहाड़ियों मे राहुल की तलाश हेलिकॉप्टर से भी की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
हाई कोर्ट सोमवार को करेगा सुनवाई इस पूरे मामले में राहुल के पिता ने पुलिस पर पूरे मामले में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया हैं। याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने पूरे मामले में देरी से तलाश शुरू की। तीन थानों की पुलिस पहले क्षेत्राधिकार के मामले में उलझती रही।
अगर समय पर तलाश शुरू की जाती तो संभवत अनहोनी को टाला जा सकता था। अब सोमवार को जस्टिस इंद्रजीत सिंह और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ मामले में सुनवाई करेगी। याचिका में डीजीपी, गृह सचिव, एडीजी, मानव तस्करी विरोधी, पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर और शास्त्री नगर एसएचओ को पक्षकार बनाया गया हैं।
फोटो नाहरगढ़ में सर्च के दौरान का है। यहां टीम करीब 5 घंटे रोजाना सर्च कर रही है।
यह है पूरा मामला जयपुर के शास्त्री नगर इलाके से नाहरगढ़ के चरण मंदिर घूमने जाने की कहकर निकले दो भाइयों में से छोटे आशीष पाराशर का शव पहाड़ियों पर मिला। बड़ा भाई राहुल अभी लापता है। दोनों रविवार सुबह से लापता थे। वे सुबह 6 बजे घर से नाहरगढ़ घूमने निकले थे। दोनों के फोन बंद आ रहे थे। देर शाम तक जब परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो सका तो वे शास्त्री नगर थाने पहुंच गए। आरोप है कि पुलिस ने मदद नहीं की और अपने स्तर पर ढूंढने को कहा। रविवार रात परिजन थाने के बाहर जुट गए और हंगामा किया।
इसके बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस एक्टिव हुई। रात 11 बजे सिविल डिफेंस को जानकारी दी गई। सिविल डिफेंस की टीम ने सोमवार सुबह 5 बजे तक पहाड़ी एरिया में चरण मंदिर, हथनी कुंड, नाहरगढ़ टांका, चांदमारी की पहाड़ी और जंगल के इलाकों में सर्च किया, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा।
सोमवार सुबह दोबारा टीमों ने सर्च किया। इस दौरान नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर आशीष की बॉडी टीम को मिल गई, जबकि राहुल का सुराग अभी नहीं लगा। दोनों के पिता सुरेश पाराशर शास्त्री नगर में ही कांजी बड़े की दुकान चलाते हैं। राहुल एमए की पढ़ाई कर रहा है, जबकि आशीष बीए की पढ़ाई कर रहा था।
ये भी पढ़ेंः… जयपुर में 150 घंटे से पहाड़ियों में युवक की तलाश:रास्ता न भूलें, इसलिए पत्थरों पर लगा रहे निशान; छोटे भाई की गर्दन टूटने से मौत जयपुर में नाहरगढ़ के चरण मंदिर घूमने गए दो भाइयों में से एक का शव पहाड़ियों पर मिला था। जबकि दूसरे की तलाश सातवें दिन यानी 150 घंटे से जारी है। राहुल पाराशर की पहाड़ियों में तलाशी के लिए ड्रोन से लेकर हेलिकॉप्टर तक का सहारा लिया जा रहा है, लेकिन अभी तक सुराग नहीं लगा है।(पूरी खबर पढ़िए)
[ad_2]
Source link