[ad_1]
Islamabad Rally Clash Live: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान की रिहाई के समर्थन में आज रविवार (08 सितंबर) को इस्लामाबाद में एक रैली रखी गई. इस रैली ने उस वक्त हिंसक रूप अख्तियार कर लिया जब इमरान समर्थक और पुलिस आपस में भिड़ गए. हालात इस कदर बिगड़ गए कि पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई.
इससे पहले पत्थरबाजी हुई, जिसमें पुलिस अधिकारियों समेत कई कर्मी भी घायल हो गए. पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस छोड़नी पड़ी. मामले पर पीटीआई नेता फवाद चौधरी का कहना है कि पुलिस ने इमरान खान के समर्थकों की हत्या की है. वहीं नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा कि इमरान के समर्थन देश में अराजकता फैला रहे हैं और सरकार किसी से नहीं डरेगी.
इन सब के बीच सेना का न्यूट्रल रुख देखने को मिला है. सेना ने इस घटना से खुद को अलग कर लिया और हैरानी जताई. वहीं, जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि वह अपना पूरा जीवन जेल में बिताने के लिए तैयार हैं, लेकिन ‘हकीकी आजादी'(वास्तविक स्वतंत्रता) के लिए अपने संघर्ष से समझौता नहीं करेंगे.
इमरान को जेल में बंद हुए 400 दिन पूरे हो गए हैं. पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान (71) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने जेल से उनकी रिहाई के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए रविवार को इस्लामाबाद में एक रैली आयोजित की. इमरान को पिछले साल पांच अगस्त को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता असगर गुर्जर ने रविवार को कहा, ‘‘आज इमरान खान को जेल में 400 दिन पूरे हो गए, लेकिन सत्ताधारी हकीकी आजादी के उनके संकल्प को नहीं तोड़ पाए। पूरा देश उनके पीछे खड़ा है और वे जल्द ही जेल से बाहर आएंगे.’’
[ad_2]
Source link