[ad_1]
आवां पंचायत मुख्यालय पर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल ने शुभारंभ किया। इस मौके पर देवली प्रधान गणेश जाट, आवां सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज आदि मौजूद थे।
जिले में रविवार को माध्यमिक स्कूलों में जिला स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। इस दौरान कुछ जगह बारिश होने से व्यवस्था बाधित हुई। खिलाड़ियों का जज्बा इतना जोरदार था कि दिनभर अपने कुशलता का परिचय दिया और अप
.
ज़िला प्रमुख सरोज बंसल ने आवां में 68वीं जिला स्तरीय बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष देवली प्रधान गणेश जाट व विशिष्ट अतिथि सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज थे। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अंशुल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। जिस मार्ग से जिला प्रमुख बंसल प्रतियोगिता स्थल पर पहुंची, वह कीचड़ से अटा पड़ा था। ज़िला प्रमुख ने सरपंच की मांग पर ने आवां -दूनी मार्ग से बालिका स्कूल जाने वाले इस मार्ग पर सीसी सड़क बनाने की घोषणा की।
बंसल ने कहा कि किसी भी इंसान के जीवन में तीन चीजें महत्वपूर्ण होती है। पहली-शिक्षा, दूसरी-सम्पन्नता और तीसरी-शक्ति। शिक्षा मां सरस्वती, सम्पन्नता मां लक्ष्मी और दुष्टों से लड़ने की शक्ति मां दुर्गा देती है। यानी देवकाल से हर क्षेत्र में नारी शक्ति ही अग्रणी रही है। इसलिए यहां जो भी बच्चियां खेलने आई हैं, वे सब सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा स्वरूपा हैं।
ज़िला प्रमुख ने कहा कि शिक्षा की चाबी है से उन्नति के ताले खुलते हैं। खेलों में भी हमारी बहने पुरुषों से पीछे नहीं है। भारतीय मूल की कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स ने इतिहास रचा है। टोंक में महिला कलेक्टर है। अभी हाल ही राजस्थान की शूटर अवनी लेखरा ने पेरिस में आयोजित पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता है। प्रधान गणेश जाट ने कहा कि खेल व्यक्ति के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी करता है।
रेड देकर जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल ने पहले मैच की शुरुआत की।
सरपंच भारद्वाज ने कहा कि बालिकाओं के लिए खेल उतना ही ज़रूरी है, जितना बालकों के लिए। अभी कबड्डी की नेशनल टीम की कप्तान भी आप की तरह स्कूल से पढ़कर गई है। इसलिए कड़ी मेहनत करे और टोंक का नाम रोशन करे। इस मौके पर DEO माध्यमिक मीना लसारिया ने भी कहा कि हारने वाली छात्रायें निराश नहीं हो, जीतने वाली छात्राएं घमंड नहीं करे बल्कि और आगे बढ़ने का प्रयास करें। रेफरी निष्पक्ष फैसला दे। प्रिंसिपल पंकज कुमार विजय, प्रतियोगिता के संयोजक अंशुल शर्मा, जिला परिषद सदस्य जगदीश मीना आदि मौजूद थे।
आवां में 68 वी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का जिला प्रमुख के मुख्य आतिथ्य में झंडारोहण के साथ शुभारंभ हुआ।
सरपंच के विकास कार्यों के जिला प्रमुख ने की प्रशंसा
जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल अपने कहा कि आवां के सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज ने विकास कार्यों से पहचान बनाई है। उनका हर कार्य यूनिक, बैसिक और बैमिशाल है। चाहे पंचायत भवन हो, श्मशान हो, हर विकास कार्य बेमिशाल है।
निवारिया में 41 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में खेलते खिलाड़ी ।
निवारिया में 41 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ
शहीद हंसराज जाट राउमावि निवारिया में 41 वीं 15 वर्ष नेहरू जूनियर प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ। प्रधानाचार्य महावीर मीणा ने बताया कि 15 वर्षीय हॉकी प्रतियोगिता में 12 टीमों के 192 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ACBEO देवली रामराय मीणा ने बताया कि खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है सभी को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। निवारिया सरपंच ने मैच के उद्घाटन समारोह में उद्घाटन की घोषणा करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है। इसे उत्साह से खेले।
[ad_2]
Source link