[ad_1]
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ शहर के मोहना रोड पर बनने वाले 2.1 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड पुल का काम एक कदम और आगे बढ़ गया है। इस एलिवेटेड पुल की ड्राइंग तैयार हो चुकी है, जिसे मंजूरी के लिए सरकार के पास भेज दिया गया है। बिजली विभाग ने भी मोहना रोड पर बिजली के नए खंभे लगाने के काम को तेज कर दिया है। इसका निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की देखरेख में हो रहा है। निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि आने वाले 15 दिनों में एलिवेटेड पुल के निर्माण में तेजी आ जाएगी।
एलिवेटेड पुल की फाउंडेशन की रिपोर्ट व ड्राइंग का काम पूरा हो चुका है। इसकी मंजूरी के लिए पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों के पास भेज दिया गया है। इसके अलावा कंसल्टेंट कंपनी भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ चुकी है। एलिवेटेड पुल को बनाने वाले कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बारिश रुकते ही काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा। बारिश में पिलर के लिए जगह खोदने पर पानी और मिट्टी रोड पर निकलेगी। इसमें बड़े वाहन तो आवाजाही कर सकते हैं, लेकिन छोटे वाहन चालकों को परेशानी होगी, इसलिए बारिश बंद होते ही काम अवश्य ही शुरू करने का प्रयास रहेगा।
अधिकारियों ने दावा किया कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो पुल का निर्माण कार्य दो साल में पूरा हो जाएगा। अधिकारियों ने खुलासा किया कि पुल निर्माण के दौरान मोहना रोड से आवाजाही करने वालों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए छोटे वाहन चालकों के लिए आकाश सिनेमा से पंजाबी धर्मशाला तक जाने वाले नाले के साथ दोनों ओर 700 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इसके अलावा मोहना रोड पर जहां भी पिलर बनेगा, वहां केवल 100 मीटर का रास्ता बंद होगा और अन्य रास्ता चालू रहेगा।
एलिवेटेड पुल का निर्माण का कार्य हिसार की केसीसी नामक कंपनी करेगी। करीब 158 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला पुल 2.1 किलोमीटर लंबा होगा और उसकी चौड़ाई करीब 14 मीटर होगी। पुल के निर्माण के लिए करीब 92 पिलर बनाए जाएंगे।
इन्हें होगा लाभ
एलिवेटेड पुल बनने से चंदावली, सोतई, मच्छगर, बुखारपुर, दयालपुर, पन्हैड़ा, पन्हैड़ा खुर्द, जुन्हैड़ा, अटाली, गढ़खेड़ा, मौजपुर, छायंसा, मोहना, मोठूका, हीरापुर आदि गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। शहर के उद्यमियों को भी इससे काफी लाभ होगा। सेक्टर-62, 64 65, 66, 67, 68, 69, 70 में रहने वालों को भी जाम से छुटकारा मिल जाएगा।
पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधू ने कहा, ”मोहना रोड पर बनने वाला एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य जल्द ही तेजी से शुरू होगा। निर्माणाधीन कंपनी ने इसका ड्राइंग तैयार कर भेज दिया है, जिस पर काम चल रहा है। एलिवेटेड पुल शुरू होने से पहले शहरवासियों के लिए अलग से रास्ता भी तैयार किया जाएगा।”
[ad_2]
Source link