[ad_1]
ऐसे कोई भी निमाड़ की नैया नहीं कहलाता। नंदु भैया ने निमाड़ में हमारे जैसे कईं हजारों कार्यकर्ताओं को गढ़ने का, खड़ा करने का कम किया। जिस परिस्थिति में नंदु भैया ने राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा और कदम रखने के साथ कांग्रेस का अभेद्य किला था उसे अभेद्य किले
.
यह बात खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने शाहपुर में दिवंगत सांसद स्व. नंदकुमार सिंह चौहान नंदु भैया की प्रतिमा स्थल पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर, जन्म जयंती समारोह के दौरान कही। सांसद ने आगे कहा नंदु भैया ने शाहपुर से राजनीति की शुरूआत की और दिल्ली तक जो सफर तय किया वह हर किसी के बस की बात ही नहीं। न जात पात देखी, न पार्टी। किसी को बर्बाद करने, मिटाने का काम कभी नहीं किया। 40 साल तक सतत राजनीति में सेवा की। हम सब नंदु भैया के बताए मार्ग पर चलेंगे। निमाड़ की नैया नंदु भैया के नारे को हम सब मिलकर सार्थक क रहे हैं। आगे भी करेंगे। सात बार लोकसभा का चुनाव लड़ना हर किसी के बूते की बात नहीं होती। वह अपने किसी भी विरोधी को कभी नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करते थे। आज हम उनकी जन्म जयंती मना रहे हैं। इस दौरान सभी ने नंदु भैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ
दिवंगत सांसद नंदु भैया की जन्म जयंती पर उनकी प्रतिमा स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इंदौर से भी डॉक्टरों की टीम आई। करीब 15 डॉक्टरों की टीम ने लीवर सहित अन्य बीमारियों की निःशुल्क जांच की। इस दौरान विधायक मंजू दादू ने कहा-इस क्षेत्र को नंदु भैया की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी। उनके दिखाए मार्ग पर चलना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए।
उनका सपना तभी साकार होगा जब सभी एकजुट होंगे। हम एक परिवार हैं और परिवार को एक साथ होना चाहिए। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष युवराज महाजन ने कहा- नंदु भैया के लिए हम सभी समर्पित हैं। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, इंदौर से आए डॉक्टर ने भी संबोधित किया। इस दौरान राजू जोशी, विनोद चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे। संचालन प्रवीण शहाणे ने किया।
[ad_2]
Source link