[ad_1]
‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…’ गाकर मशहूर हुए कन्हैया मित्तल के हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थामने की संभावना है। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उन्हें कोई ऑफर नहीं मिला। साथ ही उन्होंने ह भी कहा है कि उनका मन कांग्रेस के साथ जुड़ा रहा है।
कन्हैया मित्तल ने कहा कि मेरा मन कांग्रेस से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बात चल रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो मैं कांग्रेस में जाऊंगा। कन्हैया मित्तल से जब कांग्रेस में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सारे राम विरोधी कांग्रेस में नहीं हैं।
कन्हैया मित्तल से जब पूछा गया कि आप ने भी कहा था कि कांग्रेस ने भी राम को आने से रोका, ऐसे में आप कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मैंने ऐसा नहीं कहा था। अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राम मंदिर का फैसला लाते तो मैं उनके लिए भी यही गीत गाता। अब देश के अंदर लग रहा है कि हमें कांग्रेस के साथ जाना चाहिए। यूथ को भी यह बात समझनी चाहिए। हम राम को मानते हैं, लेकिन ऐसा तो नहीं की सारे राम विरोधी ही कांग्रेस में हैं। वहां भी राम को चाहने वाले हैं और वहां भी सनातनी लोग हैं।”
आपको बता दें कि हरियाणा चुनाव से ठीक पहले कन्हैया मित्तल अगर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो पार्टी की स्टार प्रचारक की लिस्ट और मजबूत हो जाएगी। आपको बता दें कि अपने मंचों से कई बार कन्हैया मित्तल खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुके हैं।
[ad_2]
Source link