[ad_1]
तीन दिन पहले बनास नदी में बहे चालक का शव दिन किमी दूर बनेठा थाना क्षेत्र के सुरेली एनिकट के पास मिला है।
बरोनी थाना क्षेत्र में नहाते समय बनास नदी में डूबे ट्रक चालक का शव चौथे दिन शनिवार शाम करीब 25 किमी दूर बनेठा थाना क्षेत्र में सुरेली एनिकट में मिल गया। इसका शव लोगों को एनिकट की दीवार के पास सुबह पानी की हिलोरों में कभी डूबता तो कभी ऊपरी सतह पर नजर
.
पुलिस के अनुसार जयपुर रोड के पास तीन दिन पहले चालक सतपाल (32) पुत्र जय दयाल निवासी भोजावास जिला कोटपूतली बुधवार दोपहर को बरोनी थाना क्षेत्र स्थित टोंक की वैष्णो देवी मंदिर के पीछे बनास नदी में नहाने गया था। ट्रक को मंदिर के पास खड़ा कर गया था।
नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और पानी के तेज बहाव में बह गया। इसकी सूचना पुलिस को नदी में नहा रहे एक अन्य ट्रक के चालक ने पुलिस को दी। बाद में बरोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरु की, लेकिन वह आख़िरकार SDRF की टीम मौके पर नहीं मिला। आज इसी बीच सूचना मिली कि बनेठा थाना क्षेत्र में सुरेली एनिकट की दीवार से सटकर एक जने की डेड बॉडी लोगों को नजर आई। उसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। शाम करीब 5 बजे शव को निकाला गया ।
इनपुट: संजय सेन, बनेठा।
[ad_2]
Source link