[ad_1]
Azamgarh News: आजमगढ़ में दो लड़कियों की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। मामला सिधारी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दोनों मुंबई भी भाग चुकी हैं। शिकायत दर्ज होने पर दोनों को बरामद किया गया था। छिप-छिप कर मिलने के बाद दोनों ने शनिवार की सुबह एक मंदिर में पहुंचकर शादी कर ली।
मारपीट करते लड़कियों के परिजन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आजमगढ़ के सिधारी थाने से दो नाबालिगों के प्रेम प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। दरअसल, एक साथ रह कर पढ़ाई करने वाली दो लड़कियां पहले पक्की सहेली बनीं, फिर दोनों के बीच इश्क का ऐसा परवान चढ़ा कि उन्होंने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाई।
अब एक ही साथ रहने के लिए अपने परिवार से बगावत पर उतर आईं। जिसे लेकर शनिवार की शाम छतवारा मोड़ पर दोनों नाबालिग सहेलियां के परिवार के बीच जमकर मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया तो एक पक्ष राजी हुआ वहीं दूसरा पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ।
[ad_2]
Source link