[ad_1]
कलेक्टर रामावतार मीणा ने संभाला कार्यभार,कहा
कलेक्टर रामावतार मीणा ने शनिवार देर कार्यभार संभाला। नवनियुक्त जिला कलेक्टर रामावतार मीणा शाम को सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर एडीएम रामरतन सोकरिया के नेतृत्व जिले अधिकारियों स्वागत किया। इसके बाद कलेक्टर ने कार्यभार संभाला।
.
रामवतार मीणा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जयपुर के प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत थे।
उन्होंने कहा कि आम जन की समस्याओं को सुनना और तुरंत उनका समाधान करना प्राथमिकता रहेगी। राज्य सरकार की योजनाओं का जरूरतमंद को लाभ मिले। इसका पुरा ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले की जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करना, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कर धरातल पर उतारना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। जिले की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास करवाया जाएगा।
उप चुनाव को लेकर कहा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा।
रामवतार मीणा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जयपुर के प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत थे।
मीणा का तबादला झुंझुनूं जिला कलक्टर के पद पर किया गया है। वहीं मौजूदा जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल को कृषि एवं पंचायतीराज (कृषि) विभाग जयपुर में आयुक्त के पद पर लगाया गया है।
[ad_2]
Source link