राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा /सोनभद्र – चोपन सामुदायिक केंद्र में शनिवार को सक्रिय क्षय रोग खोज कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। टीबी रोगी खोजने का यह अभियान 9 सितंबर से 20 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से चोपन ब्लॉक क्षेत्र में 20 टीमों द्वारा डोर तो डोर जाकर टीबी से ग्रसित लोगों की जानकारी ली जाएगी। क्षय रोग विभाग के विजय सील ने बताया कि को सक्रिय क्षय रोग खोज कार्यक्रम चोपन ब्लॉक क्षेत्र में चालू हो गया। ब्लॉक क्षेत्र में आशा बहनों की 20 टीमें घर घर जाकर टीबी मरीजों को खोजने का काम करेगी। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य हैं। जो ब्लॉक क्षेत्र के 20 प्रतिशत आबादी को कवर करेगा। टीबी के मरीजों की सैंपल की जांच हेतु चोपन और गुरमुरा में स्थित 2 लैब (टीयू) कार्य करेगी। ज़रूरत पड़ेगी तो स्कूल, कॉलेजों व अन्य स्थानों पर भीवक्षय रोग खोज कार्यक्रम चलाया जाएगा। क्षय रोग विभाग की तरफ से रखी गई मीटिंग के दौरान ये भी बताया गया कि जनता के बीच जाकर टीबी के बारे में विस्तृत जानकारी भी देनी होगी। टीबी कैसे होता है कैसे टीबी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। सरकार टीबी की रोकथाम के लिए क्या प्रयास कर रही तथा दवा चलने के दौरान सरकार निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। टीम की मॉनिटरिंग के लिए 4 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है।