[ad_1]
टिब्बी पुलिस ने एसडीएम ऑफिस में जबरन घुसने का प्रयास करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्रदर्शनकारियों को भड़काकर और उकसाकर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के कार्य में बाधा डालने और एसडीएम ऑफिस पर कब्जा करने की नियत से अंदर घुसने का प्रयास करने के संबंध में टिब्बी पुलिस ने 10 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया ह
.
टिब्बी पुलिस थाना के एएसआई सुभाष चन्द्र ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 3 सितंबर को उसकी संगरिया वृताधिकारी करणसिंह, एससीएसटी सेल सीओ रणवीर सिंह, संगरिया थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह, तलवाड़ा झील थाना प्रभारी रजनदीप कौर, सदर पुलिस थाना प्रभारी लाल बहादुर, टिब्बी पुलिस थाना स्टाफ, गोलूवाला, रावतसर व पीलीबंगा जाब्ता के साथ कानून व्यवस्था में ड्यूटी थी। ड्यूटी दौरान वह टिब्बी एसडीएम कार्यालय के मुख्य गेट पर तैनात था। चक दो आरके, ग्राम पंचायत राठीखेड़ा में बन रही एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति का एसडीएम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन और घेराव का कार्यक्रम चल रहा था। एसडीएम कार्यालय परिसर में ही कार्यपालक मजिस्ट्रेट टिब्बी तहसीलदार चंदन पंवार भी मौजूद थे। धरनार्थियों की ओर से धरनास्थल एसडीएम कार्यालय के बाहर सड़क पर टेंट लगाया हुआ था।
धरने का नेतृत्व फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के महंगा सिंह सिद्धू, रवि जोसन, मदन दुगेसर, बलराम सहारण, सुधीर सहारण निवासी टिब्बी, भूतपूर्व सरपंच प्यारासिंह, सुखजीत सिंह चट्ठा, गुरजीत सिंह चट्ठा, सरपंच रमनदीप कौर, ताराचंद बुकन आदि कर रहे थे। इसके साथ ही जगजीत सिंह डल्लेवाल, रेशम सिंह माणुका, सरवन सिंह विर्क, सुखचैन सिंह ढिल्लों आदि वक्ता बाहर से आए थे। मंच से फैक्ट्री के विरोध में भाषण देकर दोपहर करीब 2 बजे जगजीत सिंह डल्लेवाल, रेशम सिंह माणुका आदि वक्ता वहां से चले गए।
इसके बाद फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के महंगा सिंह सिद्धू, रवि जोसन, मदन दुगेसर, बलराम सहारण, सुधीर सहारण, प्यारासिंह, सुखजीत सिंह चट्ठा, गुरजीत सिंह चट्ठा, रमनदीप कौर, ताराचंद बुकन वगैरा करीब 400-500 समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय परिसर में घुसे व भीड़ को उत्तेजित व आक्रोशित करने संबंधी भाषणबाजी करते हुए कहने लगे कि 20 मिनट में एडीएम हनुमानगढ़ आकर ज्ञापन लें वरना वे एसडीएम कार्यालय की बिल्डिंग के अंदर तक घुसकर एसडीएम कार्यालय पर कब्जा करेंगे।
इस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों की ओर से महंगा सिंह सिद्धू आदि को काफी समझाइश की गई कि वे अपना प्रदर्शन शांतिपूर्वक करें। साथ ही बताया कि जल्द एडीएम आकर उनसे ज्ञापन लेंगे। इस पर महंगासिंह की ओर से प्रदर्शनकारियों को लाउडस्पीकर के जरिए भड़काया गया कि 3 बजे तक यदि एडीएम आ जाते हैं तो ठीक है वरना वे अपने बल का प्रयोग कर एसडीएम कार्यालय में घुसेंगे व कार्यालय पर कब्जा करेंगे। इस पर पुन: समझाइश की गई परन्तु दोपहर 2.53 पर ही प्रदर्शनकारियों की ओर से ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस स्टॉफ से धक्का-मुक्की कर जबरदस्ती अंदर घुसने का प्रयास किया गया।
पुलिस स्टाफ के साथ करीब 5 मिनट तक प्रदर्शनकारियों ने जोर-आजमाइश कर अंदर घुसने का प्रयास किय व ड्यूटी कर रहे पुलिस स्टाफ को अपनी ड्यूटी निर्वहन में बलपूर्वक बाधा डाली। पुलिस जाब्ता की सहायता से प्रदर्शनकारियों को अंदर घुसने से बमुश्किल रोका। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में कोई अनहोनी घटना घट सकती थी। कुछ समय पश्चात एडीएम उम्मेदीलाल मीणा मौके पर पहुंचे व प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी वहां से चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अनुसंधान थाना प्रभारी जगदीश पाण्डर कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link