[ad_1]
31 अगस्त को लोहार्गल में 24 कोसीय परिक्रमा से लापता हुए नागौर निवासी बुजुर्ग का शव नीमड़ी घाटी में मिला है। कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के क
.
दादिया SHO अशोक झाझड़िया ने बताया कि देर शाम रघुनाथगढ़ की पहाड़ियों में नीमड़ी घाटी में शव मिलने की सूचना मिली। टीम मौके पर पहुंची तो शव पूरी तरह से सड़ चुका था। लेकिन उसके कपड़ों के आधार पर पहचान नागौर जिले के चितावा क्षेत्र के गांव पांचवा निवासी भागचंद (57) पुत्र कुंदनमल के रूप में हुई।
भागचंद हाल ही में लोहार्गल में आयोजित हुई 24 कोसीय परिक्रमा में अपने परिजनों के साथ आया था। लेकिन 31 अगस्त को वह उनसे बिछड़ गया। इसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। परिजनों ने पुलिस में भागचंद के गुम होने की जानकारी दी थी। जिसके आधार पर परिजनों को बुलाया गया।
आज परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। शव सड़ने के कारण अभी तक मौत के कारण के बारे में कहा नहीं जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। परियोजनाओं ने मामले में मृग रिपोर्ट दी है।
[ad_2]
Source link