[ad_1]
सभा में मंच पर बैठे नयनपाल रावत।
हरियाणा के फरीदाबाद में पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय जीत कर बीजेपी को समर्थन देने वाले विधायक नयनपाल रावत ने BJP पर भड़ास निकाली। शनिवार को वर्करों की मीटिंग में उन्होंने फिर से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मैंने 5 साल भाजपा
.
नयनपाल रावत ने शनिवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के चंदावली इलाके में एक जनसभा की। नयनपाल रावत ने कहा कि जब सब बीजेपी को छोड़ छोड़ कर भाग रहे थे, तब वह बीजेपी के साथ डटे हुए थे, लेकिन बीजेपी ने उनकी टिकट काट दी। भले बीजेपी ने उनकी टिकट काट दी हो, लेकिन उनके साथ 36 बिरादरी का साथ है। इलाके की जनता आज भी 2019 की तरह उनके साथ खड़ी है। उन्हें भरोसा है कि वह इस बार 2024 में भी निर्दलीय जीत कर पिछले अपने रिकार्ड को तोड़ेंगे।
सभा को संबोधित करते हुए नयनपाल रावत।
विधायक ने कहा कि इस बार तो उनके साथ 30 गांव के सरपंच और सरदारी है, उनकी जीत को कोई रोक नहीं सकता। वहीं उन्होंने भाजपा द्वारा टेकचंद शर्मा को टिकट दिए जाने पर कहा कि टेकचंद शर्मा ने लोकसभा चुनाव में कहा था कि किसी भी हाल में वह बीजेपी के चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे। न ही भाजपा के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे। वह पांच साल बीजेपी का विरोध करते रहे, उन्हें भाजपा ने टिकट दे दी, पृथला विधानसभा की जनता इसे कतई भी बर्दाश्त नहीं करेगी।
[ad_2]
Source link