[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Freepik
विस्तार
मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में शुक्रवार की रात में जंगल से भटकर बस्ती में पहुंचे जंगली सियार ने घर में घुसकर सात लोगों को काटकर घायल कर दिया। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीटकर किसी तरह भगाया। वहीं घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा घायलों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी ने मामले की जांच पड़ताल की।
यह है मामला
हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव निवासी अर्पित (13), नंदकुमार (36), गोलू (12), बंदना (10), लालता (40), निरंजन (25), अंजू (08) घर में बैठी थी। इसी दौरान जंगल की तरफ से भटक कर बस्ती में पहुंचे जंगली सियार ने हमला कर दिया। जिससे सभी सात लोग घायल हो गए।
लोगों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डंडे से सियार को भगाया और घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने घायलों को एंटी रैबीज इंजेक्शन देते हुए उपचार किया।
हालत सामान्य होने पर सभी को डिस्चार्ज कर दिया है। सियार के हमले से कुशियरा गांव और बस्ती में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान अमृतलाल की सूचना पर मौके पर पहुंचे वनक्षेत्राधिकारी हलिया अवध नारायण मिश्र ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।
ग्राम प्रधान अमृतलाल ने बताया कि घर में बैठे लोगों को जंगल की तरफ से बस्ती में पहुंचे सियार ने हमला कर घायल कर दिया। जिसमें सात लोग घायल हो गए। घटना की सूचना वनक्षेत्राधिकारी को दी गई।
वन क्षेत्राधिकारी हलिया अवध नारायण मिश्र ने बताया कि जंगल से पागल शियार बस्ती में पहुंच कर सात लोगों को घायल करने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई। ग्रामीणों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
[ad_2]
Source link