[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड के असली एक्शन हीरो शाम कौशल ने अपने करियर में विनोद खन्ना, ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन समेत हर बड़े स्टार के साथ काम किया है.
नाना पाटेकर की फिल्म से उन्हें पहली बार बतौर डायरेक्टर काम करने का मौका मिला था.शाम कौशल ने संघर्षों से जूझकर सफलता का ये परचम लहराया था.
वो कहते हैं कि अगर आप ठान लो तो कुछ भी असंभव नहीं है. शाम कौशल ने इस कहावत को सच साबित कर दिया था. उनके पिता किराना की दुकान चलाते थे. आर्थिक स्थिती भी कुछ बहुत अच्छी नहीं थी. पिता ने कर्ज लेकर उन्हें मुंबई भेजा था. लेकिन उन्होंने मुंबई में आकर भी काफी संघर्ष किया. लेकिन हार नहीं मानी. अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने नाना पाटेकर की फिल्म से चांस भी मिल गया. इसके बाद तो उन्होंने ऐसी सफलता हासिल की जो मिसाल बन गई.
स्टंट मैन के तौर पर रखा बॉलीवुड में कदम
स्टंट मैन के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखने वाले शाम कौशल एक छोटे से गांव से निकलकर आए थे. लेकिन उनके सपने बड़े थे. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन डायरेक्टर की जगह बनाने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया था. बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के लिए उनके पिता ने कर्ज लेकर उन्हें मुंबई भेजा था. उन्होंने अपने पिता का मान रखते हुए ना सिर्फ नाम कमाया बल्कि अपने पिता का सारा कर्ज भी उतारा.
कभी सेल्समैन बनकर भी किया गुजारा
भास्कर को दिए अपने इंटरव्यू में शाम कौशल ने इस बात का खुलासा किया था कि एक वक्त ऐसा भी था जब उनके लिए खर्च निकालना भी मुश्किल हो जाता था. इसके बाद उन्होंने मुंबई में नौकरी करने का मन बनाया था. दोस्त कहने पर ही वह मुंबई आए थे. मुंबई आकर उन्होंने 350 रुपए महीने की नौकरी और सेल्समैन अपना गुजारा किया.
अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना संग किया काम
बॉलीवुड में आने के लिए उन्होंने थोड़ी-बहुत ट्रेनिंग ली और 1980 में स्टंटमैन बन गए. पहली बार बतौर स्टंटमैन उन्होंने ‘प्रहार’ में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, अनिल कपूर, ऋतिक रोशन जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया.
बता दें कि आज उनका बड़ा बेटा विक्की कौशल इंडस्ट्री का बड़ा सुपरस्टार हैं. वहीं बहू कैटरीना कैफ भी मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं. उनका छोटा बेटा सनी कौशल भी एक्टिंग की दुनिया में जड़े जमाने में लगे हुए हैं.
Tags: Bollywood news, Katrina kaif, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 13:28 IST
[ad_2]
Source link