[ad_1]
.
ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी।
आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से
1.जयपुर में मूसलाधार बारिश, द्रव्यवती नदी उफान पर राजस्थान में आज भी तेज बारिश का दौर जारी है। जयपुर सहित कई जिलों में शनिवार सुबह तेज बरसात हुई। अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी के कारण आज स्कूलों में छुट्टी है। (पढ़ें पूरी खबर)
2.पेपरलीक में गिरफ्तारी से बचाने के लिए वसूले 10 लाख सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में हर दिन खुलासे हो रहे हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की जांच में सामने आया है कि परीक्षा केंद्रों से सिर्फ पेपर ही लीक नहीं हुए बल्कि स्कूल संचालक ने पैसे लेकर नकल कराई थी। (पढ़ें पूरी खबर)
3.राइजिंग राजस्थान के लिए जापान-दक्षिण कोरिया जा रहे सीएम भजनलाल इस साल दिसम्बर में होने वाली ‘राइजिंग राजस्थान, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ के लिए जापान और दक्षिण कोरिया से अंतर्राष्ट्रीय इंवेस्टर्स मीट की शुरुआत होने जा रही है। (पढ़ें पूरी खबर)
जोधपुर की खबरें…
1.शहर में गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता के दर पर श्रद्धालु जोधपुर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर शहर के मंदिरों में भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
2.जोधपुर में चूड़ियों के गोदाम में लगी आग जोधपुर शहर के लखारा बाजार में शनिवार सुबह एक चूड़ी के गोदाम में आग लग गई। कुछ देर में आग ने पूरे गोदाम को चपेट में ले दिया। (पढ़ें पूरी खबर)
3. जोधपुर में लड़ाकू विमान दिखा रहे करतब,सुखोई- तेजस- प्रचंड शामिल भारतीय वायुसेना की मेजबानी में जोधपुर एयरबेस पर चल रहे तरंग शक्ति (फेज 2) एक्सरसाइज में ओपन-डे शुरू हो गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
अजमेर की खबरें…
1.RPSC में वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) की ओर से एग्जाम में डमी कैंडिडेट बैठने और फोटो टेंपरिंग कर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स पर लगाम लगाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
2.असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम कल से, हर कैंडिडेट्स की वीडियोग्राफी होगी राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन कल यानी 8 से 19 सितंबर 2024 तक किया जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)
3.एक माह में ढूंढे 303 गुमशुदा, परिवार तक पहुंचाया परिवार से बिछड़े लोगों को मिलवाने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए गए अभियान उल्लास के तहत की गई कार्यवाही में अजमेर जिला पुलिस पहले स्थान पर रही है। (पढ़ें पूरी खबर)
अलवर की खबरें…
1.ट्रेन से कटा लोको पायलट अलवर सदर थाना क्षेत्र में दादर के पास शुक्रवार रात लोको पायलट ही ट्रेन से कट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)
2.मानसरोवर में 6 इंच चल रही ऊपरा नदी अलवर में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश होने से जिले के दो बड़े बांधों में ऊपरा का स्तर बढ़ गया है। मानसरोवर बांध में 6 इंच ऊपरा चल रही है। वहीं सिलीसेढ़ बांध में 4 इंच चादर सुबह 8 बजे जारी थी। (पढ़ें पूरी खबर)
उदयपुर की खबरें…
1.कुदरत की कारीगरी, हरियाली से ढकी झीलों की नगरी उदयपुर में बादल, बारिश और हरियाली का संगम देखने को मिल रहा है। सितंबर की शुरुआत में इंद्रदेव ने बारिश की कमी को पूरा कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर)
2.अब उदयपुर वालों को फतहसागर छलकने का इंतजार उदयपुर शहर में पिछोला के बाद अब फतहसागर झील भी लबालब होने आई है। झील के आज छलकने की उम्मीद है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. एक ही पत्थर पर उकेरी बड़ा गणेश जी की मूर्ति शहर के बीचों बीच बहने वाली चित्तौड़गढ़ की गंगा कहीं जाने वाली गंभीरी नदी के किनारे बसा गणेश जी का प्राचीन मंदिर हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
कोटा की खबरें…
1. दशहरा मेले के लिए कई कलाकारों के नाम फाइनल दशहरा मेले के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में इस बार हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा आएंगे। मेले का उद्घाटन हेमा मालिनी करेंगी। (पढ़ें पूरी खबर)
2. कोचिंग एरिया में फिलहाल नहीं बढ़ाई गई डीएलसी दरें कोटा शहर में कोचिंग एरिया में जमीनों की सरकारी कीमत (डीएलसी दरों) में फिलहाल कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। (पढ़ें पूरी खबर)
2.ERCP के पहले नोनेरा-ऐबरा बांध की टेस्टिंग कल से राजस्थान की ईआरसीपी केनाल परियोजना के तहत निर्मित नोनेरा-ऐबरा बांध में पानी भराव के साथ गेटों की टेस्टिंग 8 सितंबर से शुरू होगी। (पढ़ें पूरी खबर)
सीकर की खबरें…
1.सीकर के पवन ने विश्व की सबसे ऊंची रेस जीती सीकर के रहने वाले पवन कुमार ढ़ाका (50) ने 72 किमी लदाख अल्ट्रा मैराथन (खारदुंग ला चैलेंज) में अपनी उम्र में विजेता रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
2.सीकर में आज और कल बारिश का अलर्ट प्रदेश में एक्टिव मानसून के बीच सीकर में आज सुबह भी बादल छाए हुए हैं। हालांकि बीच-बीच में धूप भी निकल रही है। (पढ़ें पूरी खबर)
बीकानेर की खबरें…
1.रेजीडेंट डॉक्टर्स ने दर्ज कराया मामला बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मरीज के परिजनों और रेजीडेंट डॉक्टर्स के बीच पिछले दिनों हुए विवाद का मामला अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
[ad_2]
Source link