[ad_1]
Wolf
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बहराइच में इन दिनों भेड़ियों का आतंक है। भेड़िये आमतौर पर मनुष्यों पर हमला नहीं करते। उनके झुंड या कुनबे पर कोई हमला कर दे तो अल्फा भेड़िये (मुखिया) के नेतृत्व में वे बदला लेने निकल पड़ते हैं। अल्फा भेड़िया जब तक पकड़ से बाहर रहेगा, उसके समूह के भेड़िये हमले करते रहेंगे।
हाल ही में बहराइच समेत आसपास के जिलों में हुए भेड़िये के हमलों का अध्ययन कर रहे भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) इज्जतनगर के वन्य प्राणी उद्यान के प्रभारी डॉ. अभिजीत पावड़े ने ये बातें कहीं। उन्होंने आशंका जताई कि बहराइच में किसी व्यक्ति ने भेड़िये पर जानलेवा हमला किया होगा।
जख्मी हालत में वह कुनबे में पहुंचा होगा। संभवत: वह अल्फा भेड़िया रहा होगा। इसके बाद मनुष्यों से खतरा भांपकर झुंड ने हमला शुरू किया होगा। इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी भेड़ियों को पकड़ने की जरूरत नहीं। अल्फा भेड़िये के पकड़ में आने से हमले थम सकते हैं।
डॉ. पावड़े के मुताबिक भेड़िये समूह में रहते हैं। जब मनुष्यों ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो खतरा भांपकर इनमें से कोई भेड़िया दूसरे जिले में पहुंचा होगा। वहां उसका किसी मनुष्य से टकराव हुआ होगा। डॉ. पावड़े के मुताबिक इसमें भेड़िये ने भी जवाबी हमला किया होगा।
[ad_2]
Source link