[ad_1]
SI भर्ती मामले झुंझुनूं में बड़ी कार्रवाई
SI भर्ती परीक्षा के मामले झुंझुनूं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चिड़ावा से एक युवती को दस्तयाब किया और SOG सौंप दिया। झुंझुनूं पुलिस ने यह कार्रवाई SOG की सूचना पर की है। चिड़ावा से दस्तयाब की गई युवती ने ही परीक्षा में नकल गिरोह से मिलवाया था
.
एक युवती को पकड़ा, SOG की सूचना पर चिड़ावा से किया दस्त्याब
पुलिस ने चिड़ावा निवासी ऋतु शर्मा को दस्तयाब किया है।
मामले के अनुसार प्रशिक्षु SI चिड़ावा निवासी बिजेन्द्र कुमार को गत शनिवार को गिरफ्तार किया था। बिजेन्द्र कुमार से पूछताछ में यह खुलासा हुआ था। बिजेन्द्र कुमार से पूछताछ में चिड़ावा की ऋतु शर्मा, जोधपुर निवासी
स्कूल संचालक अनिल सांखला व हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अर्जुन राम प्रजापत के नाम सामने आए।
प्रशिक्षु SI चिड़ावा निवासी बिजेन्द्र कुमार पूर्व सैनिक है। उसकी पत्नी चिड़ावा में ब्यूटी पार्लर चलाती है। वहीं पर उसकी मुलाकात ऋतु शर्मा से हुई थी।
ऋतु ने ही उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा से पहले बिजेन्द्र की मुलाकात जोधपुर में स्कूल चलाने वाले सोमेश गोदारा व अर्जुनराम से कराई थी। सोमेश ने आठ लाख रुपए लेकर नकल कराने की जिम्मेदारी ली।
बिजेन्द्र का सेंटर अनिल सांखला की स्कूल में आया था। सोमेश के कहने पर उसने बिजेन्द्र को सवालों के जवाब लिखवाए।
स्कूल संचालक सोमेश पहले ही फर्जी डिग्री के मामले में जेल में है। उसने शिक्षक बनी अपनी बहनों के लिए पहले फर्जी डिग्री बनवाई और फिर फर्जी तरीके से वेरिफिकेशन की कार्रवाई की थी।
आरपीएससी की ओर से दर्ज मामले में एसओजी ने सोमेश को गिरफ्तार किया था। अब बिजेन्द्र के मामले में पूछताछ के लिए उसे जेल से फिर लेकर आए हैं।
उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में एसओजी के सक्रिय होते ही अर्जनराम ने ऋतु को कॉल किया। उसने कहा कि बिजेन्द्र गिरफ्तार हो सकता है।
कार्रवाई से बचना है तो दस लाख रुपए लगेंगे।
ऋतु ने यह बात ट्रेनिंग कर रहे बिजेन्द्र को बताई। बिजेन्द्र रुपए देने को तैयार हो गया। उसने सात लाख रुपए नकद और तीन लाख रुपए ऑन लाइन भुगतान किए।
एडीजी सिंह ने बताया कि चिड़ावा निवासी बिजेंद्र कुमार पूर्व सैनिक है। वह 2003 से 2019 तक सेना में रहा है। सेना से रिटायर होने के बाद उसने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पूर्व सैनिक कोटे से दी थी। बिजेंद्र का परीक्षा केंद्र जोधपुर में आदर्श सीनियर सैकंडरी स्कूल चोखाना में आया था। उसने 15 सितंबर 2021 को परीक्षा दी थी।
उत्तीर्ण परीक्षा में उसके हिंदी में 168, सामान्य ज्ञान में 157 और इंटरव्यू में 22 नंबर आए थे। इस प्रकार उसकी परीक्षा में 92 वीं रैंक आई थी। एसओजी ने चयनित एसआई की जब परीक्षा ली गई तो हिंदी में 49 और सामान्य ज्ञान में 62 नंबर आए थे। वहीं, कक्षा 10 में 55 प्रतिशत, 12वीं में 49 प्रतिशत और बीए में 47 प्रतिशत अंक आए थे।
[ad_2]
Source link