[ad_1]
बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में सगाई समारोह में बिना निमंत्रण खाना खाने पहुंचे एक युवक को अपमानित करना दूसके को महंगा पड़ गया। अपमान से गुस्साया युवक इसका बदला लेने के लिए गुरुवार देर रात विकास नगर में उस युवक पर तब तक ईंट-पत्थरों से वार करता रहा, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई।
मृतक युवक की पहचान विकास नगर के प्रमोद उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। पुलिस ने ईंटों से हमला करने वाले शिव विहार जेजे कॉलोनी के सुरेश उर्फ मदन चिकना को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पुलिस को पता चला कि वह सड़क किनारे सब्जी बेचने का काम करता है।
पुलिस उपायुक्त जिमी चिरम ने बताया कि मृतक 30 वर्षीय प्रमोद अपने परिवार के साथ विकास नगर इलाके में रहता था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार को रणहौला पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल मिली। कॉल करने वाले ने पुलिस को बताया कि एफ-ब्लॉक, कृष्णा स्वीट्स, विकास नगर, ग्रीन एवेन्यू के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है। एसआई दीपक कुमार और कॉन्स्टेबल परवेश ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसएचओ मुकेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मनोहर लाल, एसआई दीपक की टीम ने इलाके में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आरोपी की पहचान सुरेश के रूप की गई। इसके बाद उसे विकास नगर से गिरफ्तार कर लिया गया।
समारोह से निकालने पर वारदात की
आरोपी ने बताया कि वह प्रमोद और उसके परिवार को जानता था। वारदात वाली रात वह खाना खाने और शराब पाने के लिए शिव विहार में एक सगाई में गया था। आयोजकों ने उसे कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया था और प्रमोद ने भी उसे गाली-गलौज कर अपमानित किया। इसके बाद आरोपी त्यागी डेयरी, शिव विहार के पास उसका इंतजार कर रहा था। जैसे ही प्रमोद वहां पहुंचा। उसने ईंट से उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
[ad_2]
Source link