[ad_1]
ग्वालियर में एक सब इंस्पेक्टर, दो आरक्षकों के बीच किसी हिसाब किताब को लेकर जमकर गाली गलौज और झूमाझटकी हुई है। इस गाली गलौज और झूमाझटकी का VIDEO भी पुलिस अधिकारियों के ग्रुप पर वायरल हुआ है। घटना के बाद पुलिस अफसर हरकत में आए और सब इंस्पेक्टर सहित दोन
.
ऐसा पता लगा है कि नई सड़क पर किसी सटोरिए को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन एसपी ने तीनों को अनुशासनहीनता और पुलिस की गरीमा को गिराने पर लाइन अटैच किया है। पर पुलिस कर्मियों का यह झगड़ा सार्वजनिक होने पर पुलिस विभाग की बहुत किरकिरी हो रही है।
शहर के इंदरगंज थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाह का थाने में पदस्थ आरक्षक रामकिशोर यादव व पुष्पेन्द्र लोधी से किसी सटोरिए को लेकर विवाद हो गया था। विवाद किस बात को लेकर हुआ था यह तो साफ नहीं था, लेकिन आरक्षकों और सब इंस्पेक्टर के बीच जमकर गाली गलौज हुई है। साथ ही झूमाझटकी की नौबत आ गई। साथी पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों ने दोनों का बीच बचाव कराया। जिस समय सब इंस्पेक्टर व आरक्षकों में विवाद हो रहा था किसी साथी ने वीडियो शूट कर लिया। वीडियो को पुलिस अधिकारियों को ग्रुप पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आए और एसपी ग्वालियर राकेश सगर ने तीनों पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। विवाद का कारण क्या है? ऐसा पता लगा है कि पूरा विवाद एक सटोरिए को लेकर हुआ है। सटोरिए से आने वाले हिसाब किताब में कुछ गड़बड़ आने पर सिपाहियों और सब इंस्पेक्टर में विवाद हुआ। आरक्षकों का आरोप है कि पहले सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाह ने उनको गाली गलौज देकर बातचीत की थी। इसके बाद उन्होंने भी गाली दीं, जो वीडियो पुलिस अफसरों के पास पहुंचा है उसमें दोनांे ही पक्ष एक दूसरे से गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद एसपी ग्वालियर ने तीनों को लाइन अटैच करने का निर्णय लिया है। पुलिस का कहना इस मामले में इंदरगंज थाना पुलिस का कहना है कि विवाद का क्या कारण था इसकी जांच की जा रही है। पर सब इंस्पेक्टर व दोनों आरक्षकों का आचरण पुलिस की गरीमा के अनुरूप नहीं था। यही कारण है कि उनको लाइन अटैच किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link