[ad_1]
नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हीरो मोटोकॉर्प कल यानी 7 सितंबर को भारतीय बाजार में डेस्टिनी 125 स्कूटर का फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले टू-व्हीलर मेकर कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीजर जारी किए हैं।
टीजर के अनुसार, स्कूटर के LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और लंबी सीट मिलेगी। इसके अलावा अपकमिंग हीरो डेस्टिनी 125 एक्सट्रीम में कई नए फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ स्टाइलिंग में भी सुधार देखने को मिलेगा।
अपकमिंग डेस्टिनी 125 की एक्स-शोरूम कीमत 85,000 से 90,000 रुपए के बीच रखी जा सकती है। नया स्कूटर 125cc सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस 125, टीवीएस जुपिटर 125 और होंडा एक्टिवा 125 को टक्कर देगा।
स्कूटर में बॉडी कलर रियर व्यू मिरर मिलेंगे।
डिजाइन : एच-शेप का LED DRL मिलेगा टीजर वीडियो में स्कूटर का फ्रंट लुक मौजूदा हीरो डेस्टिनी 125 से एकदम अलग नजर आ रहा है। साथ ही यह अब और भी स्टाइलिश और कफर्टेबल लग रहा है। इसमें सबसे बड़ा अपडेट एच-शेप का LED DRL है। ‘फैमिली-स्कूटर’ थीम को जारी रखते हुए डिजाइन फ्रेश लेकिन सरल और बॉक्सी है।
अपकमिंग स्कूटर में एक लंबी सीट है, जिसमें एक इंटीग्रेटेड बैकरेस्ट है। फ्रंट एप्रन में माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स भी हैं। टेल लाइट और रियर इंडिकेटर्स का डिजाइन काफी एडवांस्ड और अट्रेक्टिव है। अभी स्कूटर के वाइट कलर को ही दिखाया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। नए डेस्टिनी 125 में फ्रंट और रियर पैनल के साथ-साथ रियरव्यू मिरर सहित पूरे स्कूटर में ब्रास एक्सेंट दिए गए हैं।
अपडेटेड डेस्टिनी 125 एक्सटेक में लंबी सीट और अलॉय व्हील मिलेंगे।
परफॉर्मेंस : अपडेटेड इंजन मिल सकता है अपडेटेड डेस्टिनी 125 एक्सटेक में मौजूदा मॉडल से थोड़ा पावरफुल बनाया जा सकता है। ऐसे में इसके इंजन को अपडेट किया जा सकता है। इसमें मौजूदा मॉडल में मिलने वाला 124.6cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 7000rpm पर 9bhp की पावर और 5500rpm पर 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ CVT यूनिट मिलेगी। इसके अलावा स्कूटर में एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलने की भी उम्मीद है और अलॉय व्हील नए हीरो जूम 110 की तरह नजर आते हैं।
टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/SMS अलर्ट जैसे फीचर्स हार्डवेयर की बात करें तो स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनाशॉर्क्स का ऑप्शन मिलेगा। इसके दोनों तरफ 12-इंच के अलॉय व्हील मौजूद है, जिनमें से फ्रंट व्हील पर डिस्क और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक मिलेगा। वहीं फीचर्स के मामले में स्कूटर में एडवांस्ड फीचर मिलेंगे। स्कूटर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/SMS अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
[ad_2]
Source link