[ad_1]
गिरिडीह के सभी अनुमंडल क्षेत्र में आगामी 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस दिन जिला प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर आम जनता के समस्याओं को सुनेगे एवं यथासंभव त्वरित निराकरण
.
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी बीते 1 सितंबर को सभी अनुमंडल क्षेत्रो में आम जनता के समस्याओं के निराकरण हेतु जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान कुल 47 शिकायत, मामला संज्ञान में आया था। जिसमें से कार्यक्रम स्थल पर ही 24 मामलों का निष्पादन कर दिया गया। शेष 23 मामले संबंधित थाना एवं कार्यालय में जांच के लिए सौंपा गया है।
इस मामले के निष्पादन के लिए नियमित रूप से प्रयास किया जा रहा है और ससमय मामलों का निष्पादन किया जाएगा और इसकी सूचना शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई जाएगी।
एसपी ने बताया कि आने वाले 10 तारीख को होने वाले जनशिकायत समाधान कार्यक्रम का स्थान सदर में टाउन हॉल में रखा गया है। वहीं डुमरी में डुमरी एसडीपीओ कार्यालय, खोरीमहुआ में धनवार थाना और बगोदर सरिया में औरा पंचायत भवन बगोदर में रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य आम जनता के समस्याओं का त्वरित रूप से निराकरण करना है। इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आम जनता की सुविधाओं के लिये उपलब्ध कराये गये योजनाओं के लिए एक नंबर भी उपलब्ध कराया गया है जिस पर कोई भी जानकारी आम जनता तक पहुंचाना है।
[ad_2]
Source link