[ad_1]
सिविल लाइंस के अजमेर रोड स्थित द ग्रैंड अनुकंपा के प्रतिष्ठा बैंक्वेट में शनिवार शाम पांच बजे से महानगर टाइम्स की ओर से गणेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेशाध्य
.
सिविल लाइंस के सबसे बड़े गणेशोत्सव में चित्रकला प्रतियोगिता, ओलम्पियाड के विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न और सम्मान निधि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े टॉप 9 विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेंगे। हर वर्ष की तरह गणेशोत्सव के तहत स्कूली छात्रों के लिए ओलम्पियाड ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया है, जिसमें शहर की 167 स्कूलों के करीब 70 हजार बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी कल्पनाओं के जरिए एक से बढ़कर एक गणेशजी की ड्रॉइंग बनाई। तीन श्रेणियों में प्रथम श्रेणी के 2 से 5वीं, दूसरी श्रेणी में 6 से 9वीं और तीसरी श्रेणी में 10 से 12 तक के कक्षाओं के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इसमें प्रथम स्थान पर रहने वाले तीन प्रतिभागियों को 21 हजार, दूसरे स्थान के तीन विजेताओं को 11 हजार और तीसरे स्थान के तीन विजेताओं को 5 हजार की सम्मान निधि और स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर विजेताओं को सम्मनित करेंगे। प्रतियोगिता के लिए स्कूलों से हजारों की संख्या में ड्राइंग शीट उपलब्ध हुई है। इनमें से टॉप 10 चुने जाएंगे। कार्यक्रम में सिद्धि विनायक मंदिर (मुंबई) का प्रसाद भी वितरण किया जाएगा।
राज्यपाल का होगा संबोधन समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े अपना संबोधन देंगे। इसके अलावा विधायक गोपाल शर्मा स्वागत भाषण से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का भी सम्बोधन होगा।
समाज बनेगा साक्षी, शिक्षाविदों का होगा सम्मान समारोह में शिक्षाविदों, शिक्षकों और स्कूल के संचालकों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ होगा। वहीं, सांस्कृतिक मंडल की ओर से गणेशजी की लीलाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दी जाएंगी। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की ओर से भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बड़ी संख्या में बच्चे बाल गणेश के रूप में शामिल होंगे। समारोह में सर्व समाज के साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों की मौजूदगी रहेगी।
चित्रों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी बच्चों द्वारा बनाए गए गणेशजी के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें बच्चों ने भगवान गणपति के विविध मनोभाव का सुंदर चित्रण किया होगा।
हर श्रेणी में में 7-7 प्रतिभागियों को किया जाएगाा सम्मानित हर कैटेगिरी में रनरअप रहने वाले 7-7 प्रतिभागियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। साथ ही इस कॉम्पिटिशन में भाग लेने वाले सभी 167 स्कूलों को भी सम्मान स्वरूप ट्रॉफी दी जाएगी। 500 पेंटिंग से ज्यादा भेजने वाले हर स्कूल के लिए लकी ड्रॉ भी रखा गया है। 27 स्कूलों के लिए लकी ड्रॉ खोला जाएगा, जिसमें विजेता को 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link