[ad_1]
प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट क्षेत्र के घंटाली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दादा और पोती समेत तीन की मौत हो गई। दरअसल दोपहर 2:30 बजे बारिश से बचने के लिए तीनों बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए। जहां बिजली गिरने से तीनों की मौत हो गई।
.
गांव वालों ने बताया-मकनिया (50) दोपहर में अपने बैलों को लेकर चराने के लिए निकला था। इस दौरान उसकी पोती सेवा (18) और उसकी सहेली शीला (16) खेत में घास काटने के लिए गईं थी। इस दौरान दोपहर 2:30 बजे बारिश का दौर शुरू हो गया। जिससे बचने के लिए तीनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए। जहां बिजली गिरने से तीनों की मौत हो गई। काफी देर तक गांव नहीं लौटने पर जब गांव वालों ने तलाश की तो तीनों पेड़ के नीचे पड़े थे। हादसे की सूचना के बाद तहसीलदार अपूर्व गौतम और घंटाली थाना पुलिस स्टाफ पटवारी सचिव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
चार भाइयों में एकलौती थी साहेली ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया हादसे में मौत हुई दो बालिका में से साहेली घर परिवार में चार भाई बहन में इकलौती थी। घर परिवार में माता-पिता खेती-बाड़ी कर जीवन यापन करते थे। दूसरी युवती सेवा के चार भाई और दो बहने थी। माता-पिता खेती-बाड़ी कर घर परिवार का गुर्जर बसर करते थे।
[ad_2]
Source link