[ad_1]
संत जेवियर स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों का अपहरण गुरुवार की शाम किया गया था। पुलिस ने तत्काल इस मामले में कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और छात्रों को बरामद कर लिया। दो अपराधी पुलिस को देख भाग नि
.
गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में सदर थाना क्षेत्र के बड़कागांव का प्रशांत तिवारी, शहर के जनकपुरी का निरज कुमार चन्द्रवंशी, जीएलए कॉलेज के पास का कुंदन कुमार पाण्डेय और श्रीराम पथ का रहने वाला वैभव भास्कर शामिल हैं।अपहरणकर्ता प्रशांत तिवारी का एक छात्र के घर वालों के साथ पारिवारिक विवाद है। इसी कारण छात्र के अपहरण का प्लान बनाया गया था।
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि अपराधियों ने पहले एक छात्र को स्कूल से निकलते ही पकड़ लिया और उसे जीएलए कॉलेज की ओर मारते पीटते ले गए। उस छात्र से पूछताछ में अपराधियों को पता लगा कि गलत लड़के को पकड़ लिए हैं।अपनी गलती का अहसास हुआ तो पकड़े गए छात्र से अपराधियों ने दूसरे छात्र को फोन करवाया और लोकेशन लिया। फिर कचहरी चौक के पास से दूसरे छात्र को बाइक से उठा लिया और जीएलए कॉलेज की ओर गुरियाही ले गए। इसी दौरान पहले छात्र के पिता को अपने बेटे के अपहरण की सूचना मिल गई थी। पिता ने फोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी।
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए एक्टिव हुई। पहले छात्र को अपराधियों ने मारपीट कर जीएलए कॉलेज के पास छोड़ दिया था। दूसरे छात्र को गुरिहायी तरफ ले जाने की जानकारी पर पुलिस पहुंचीं तो वहां अपराधी छात्र के साथ मारपीट कर रहे थे। एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि छात्र के परिवार वालों को डराने के लिए अपहरण किया था। घटना में उपयोग किये गए दो मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। अपराधियों के गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पोद्दार के साथ अनिल कुमार सिंह, बिरेन्द्र कुमार मेहता, गुलशन बिरूवा, इन्द्रदेव पासवान, रोहित कुमार और नन्दलाल पटेल शामिल थे।
[ad_2]
Source link