[ad_1]
शुक्रवार को चरही थाना सभागार में विष्णुगढ़ अनुमंडल के अंतर्गत पुलिस अंचल के चरही, आंगो, और चुरचू थाना क्षेत्र के ग्रामीण जनता अपनी समस्या को ले कर पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चरही प्रभारी गौतम कुमार ने की।
.
विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद लोगों को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी। डायल 112 के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यह नंबर पीड़ित बालिकाओं और महिला के लिए है। किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति पहुंचती है। 112 नंबर डायल करते ही पुलिस कुछ ही समय में सहायता के लिए पहुंच जाएगी। इसी तरह से साइबर फ्रॉड की शिकायत 1930 डायल करते ही मामले की शिकायत पर फ्रॉड की घटना को रोक सकते हैं।
तीसरी जानकारी एफआईआर के संबंध में दी गई। जिसके माध्यम से पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत किसी भी थाना में जा कर सकता है। चाहे वह घटना या वह व्यक्ति किसी भी राज्य और जिले का हो। उक्त थाने की पुलिस 0 एफआईआर दर्ज कर संबंधित थाने में मामले को भेज देगी और उसी के आधार पर उक्त थाने में मामला रजिस्टर्ड हो जाएगा। पीड़िता क्षतिपूर्ति योजना (विक्टिम कंपनसेशन) के संबंध में जानकारी दी। इस मामले में पीड़ित महिला जिसके साथ दुष्कर्म हुआ हो उसे कंपनसेशन दिया जाएगा।
जिसमे चरही थाना में 12 आवेदन, आंगो थाना से 03 आवेदन और चुरचू थाना से 02 आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर तीनों थाना क्षेत्र से कुल 17 आवेदन प्राप्त किए गए। अधिकतर मामले जमीन विवाद से संबंधित थे। कार्यक्रम में ही ऑन स्पॉट चरही थाने के 4 मामले, आंगो के 1 मामला और चुरचू के 1 मामले का निपटारा किया गया। अन्य मामलों को संबंधित पदाधिकारी को इंडोर्स कर एक निश्चित टाइम आवंटित कर निपटारा किया जाएगा।
मौके पर अंचल पुलिस निरीक्षक विद्यापति ओहदार, आंगो थाना प्रभारी जानू कुमार, चुरचू सीओ राजमोहन तुरी, चुरचू थाना के जेएसआई हरेंद्र सिंह, अंचल सीआई अमर कुमार सिन्हा चरही थाने के पुलिस विभाग के जितमोहन महतो, अभय आनंद, बैजनाथ मेहता, मुंशी सुमित पांडेय समेत तीनों थाना क्षेत्र के ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link