[ad_1]
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय ने शुक्रवार शाम नॉन कॉलेजियट वोमेन्स एजूकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के लिए तीसरी कटऑफ जारी कर दी है। इसमें अलग-अलग कॉलेजों में एक से लेकर सात फीसदी तक की गिरावट आई है। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, कटऑफ के आधार पर दाखिले शनिवार से शुरू हो जाएंगे। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातक दाखिले के लिए तीसरी कटऑफ जारी होने के बाद भी बीए-बीकॉम प्रोग्राम में 26 केन्द्रों में दाखिले का अवसर अभी भी बना हुआ है। दो कटऑफ के आधार पर अब तक आठ हजार सीटें ही भरी हैं, जो आधी से अधिक हैं। एनसीवेब में बीकॉम की तीसरी कटऑफ में औसतन एक से सात फीसदी और बीएम प्रोग्राम में एक से पांच फीसदी तक की गिरावट हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, इस कटऑफ के आधार पर सात सितंबर और आठ सितंबर को दाखिले लिए जा सकेंगे और दस सितंबर तक फीस का भुगतान किया जा सकेगा।
[ad_2]
Source link