राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र -चोपन थाना क्षेत्र के गुरदह ग्राम में बरसाती नाले में डूब कर गुरुवार के शाम महिला की मौत हो गई सूचना मिलने पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजराती देवी पत्नी बलिराज केवट उम्र 48 वर्ष भैंस चराने जंगल में गई थी इसी दौरान भारी बरसात हुई जिसके कारण समीप के नाले में काफी पानी आ गया इस दौरान गुजराती देवी की भैंस नाले के उस पार रह गई जिसे इस पार ले आने के चक्कर में गुजराती देवी नाले में उतर गई और पानी के बहाब के साथ ही नाले में बह गई जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई शाम को भैंस तो घर आ गई लेकिन गुजराती देवी नहीं पहुंची । रात भर चिंतित परिजन गुजराती देवी को खोजते रहे सुबह शुकवार को उसकी लाश पानी में उतराई मिली। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना के पश्चात चोपन पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के पश्चात अन्त्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।