[ad_1]
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मालवीय नगर थाना पुलिस ने चार सितंबर को 40 लाख रुपये की चोरी के मामले में दो सगे भाइयों को बिहार जा रही ट्रेन से गिरफ्तार किया। आरोपियों में 26 वर्षीय मणि भूषण और 29 वर्षीय शशि भूषण शामिल हैं। आरोपियों के पास से 32 लाख 60 हजार रुपये और चोरी की रकम से खरीदी एक पुरानी रेसिंग बाइक बरामद हुई है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 30 अगस्त की रात मालवीय नगर थाना पुलिस को चोरी की शिकायत मिली थी। पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मणि भूषण उनके वहां पिछले ढाई साल से काम कर रहा था, जो उनके 40 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है।
वारदात के बाद से चालक का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के फोन को सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन पता करने की कोशिश की। इस बीच सीसीटीवी कैमरों में आरोपी मणि भूषण को अपने भाई शशि के साथ बाइक पर जाते हुए देखा गया। इनकी बाद में फोन लोकेशन एक चलती ट्रेन में मिली। पुलिस ने सीतामढ़ी, बिहार जाने वाली ट्रेन में एक टीम को भेजा। तलाशी लेने पर आरोपी एसी कोच में मिले।
आरोपियों के पास से 32 लाख 60 हजार रुपये की नकदी और चोरी की गई नकदी में से साढ़े चार लाख रुपये से खरीदी गई एक रेसिंग बाइक बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि मणि भूषण शिकायतकर्ता के यहां ड्राइवर का काम करता था और कभी-कभी शिकायतकर्ता उसे पार्सल लाने और ले जाने के लिये देता था। उसको पता था कि पार्सल में मोटी रकम होती है। जिसके बारे में उसने अपने भाई को बताया। मौज-मस्ती की जिंदगी जीने के लिये दोनों ने वारदात को अंजाम दिया।
[ad_2]
Source link