[ad_1]
ग्रैंड सीकर रोड, राजावास स्थित एन.के.पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ. एन.सी. लूनायच व निदेशक, कुलदीप सिंह जी ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभा
.
कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रबंध निदेशक, डॉ एन सी लूनायच ने विद्यालय में कार्यरत 60 से अधिक टीचर्स का सम्मान करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किए, दसवीं और बारहवीं क्लास का शत प्रतिशत परिणाम रखने के लिए सभी शिक्षकों, को पारितोषिक देखकर सम्मानित किया गया व उनके योगदान की सराहना की।
संस्था के प्रबंध निदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक ही वह नींव निर्माता हैं जो स्टूडेंट्स को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाते हैं। उनका योगदान समाज निर्माण में अहम है। टीचर्स स्टूडेंट्स के जीवन को सशक्त बनाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
निदेशक, कुलदीप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा,“शिक्षक वह दीपक हैं, जो स्वयं जलकर विद्यार्थियों के जीवन में ज्ञान की रोशनी फैलाते हैं और उनका मार्ग प्रशस्त करते हैं। टीचर्स का कर्तव्य है कि वे स्टूडेंट्स की छिपी प्रतिभाओं को तराशें और उन्हें उज्जवल भविष्य की ओर प्रेरित करें।”
कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपलकविया प्रेमा ने उपस्थित सभी अतिथियों, टीचर्स और स्टूडेंट्स का आभार व्यक्त किया और समारोह के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। समारोह का समापन गरिमामय वातावरण में किया गया, जहां टीचर्स और स्टूडेंट्स एकजुट होकर टीचर्कीस डे महत्ता को मनाने में संलग्न रहे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन संतोष कंवर, नीता शर्मा ने किया।
[ad_2]
Source link