[ad_1]
गांवों के दौरे पर पहुंची चेयरपर्सन अनीता मलिक।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की टिकट की घोषणा के बाद नेता एक दूसरे पर जुबानी जंग शुरू हो गई है। तोशाम में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक आज भाजपा की किरण चौधरी व उनकी बेटी श्रुति चौधरी पर निशाना साधा।
.
अनीता मलिक ने कहा कि किरण व श्रुति 20 साल से वोट लेकर आपके बीच में नहीं आई। इलैक्शन टाइम में वोट लेकर अन्य पार्टियों से समझौता कर तोशाम हल्के के वोट लेकर दिल्ली चली जाती हैं।
अनीता मलिक ने यह बात तोशाम हल्के के गांव सरल, ढाणी सरल, छप्पार रॉंगडान, छप्पार बास, छप्पार जोगियान में पहुंचने पर कही। लोगों ने ट्रैक्टरों व बाइकों के काफिले से व ऊंट गाड़ी में बिठा कर, फूल मालाओं व पगड़ी पहना कर अनीता मलिक का स्वागत किया गया।
सभा को संबोधित करती हुई अनीता मलिक।
बंशीलाल के नाम पर करती है नौटंकी
अनीता मलिक ने कहा कि वे चौधरी बंसीलाल के नाम पर झूठी नौटंकी कर दिल्ली व विदेशों में चली जाती हैं। 20 साल की राजनीति में एक दिन भी तोशाम हल्के के किसी भी गांव में नहीं रही। जिला परिषद चेयरमैन ने कहा कि तोशाम के अंदर जो जिला परिषद से जो काम होने थे, वो हर गांव में काम किए जा रहें हैं। मैं आप लोगों के बीच में रहकर तोशाम के विकास कार्य करवा रहीं हूं। हर प्रकार के सुख दुख में आपके साथ में खड़ी हूं।
अनीता ने कहा किरण चौधरी व श्रुति चौधरी का न यहां पर वोट है ,न घर है, ना कोई व्यापार। ये लोग तोशाम में वोट मांगने आते हैं तो उनसे पूछना की अपने कभी भी सरपंच बीडीसी, जिला परिषद चुनाव में कभी वोट दिया है क्या ? यदि इन्होंने तोशाम में वोट ही नहीं दिया तो तोशाम की जनता इनको वोट क्यों दें।
[ad_2]
Source link