ओमप्रकाश गुप्ता
गुरमा,सोनभद्र।जय प्रकाश सेवा संस्थान द्वारा संचालित जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में महान शिक्षक और दार्शनिक डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार राय ने सर्वप्रथम राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। छात्राध्यापकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ काजल,अन्नू,गीता,आकांक्षा और आरती के स्वागत गीत से हुआ।अंशिका,ज्योति,परी,अंजली,गुंजन और आकृति ने ‘वो कृष्णा है’ गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया।राधाकृष्णन जी के जीवन वृत्त पर प्रिया केशरी के अंग्रेजी भाषण के उपरांत रोशनी,सुषमा,अंजली और अनामिका ने ‘दिलबरो’ गीत पर अत्यंत मार्मिक समूह नृत्य प्रस्तुत कर सबको भावुक कर दिया। शिवमऔर सत्यप्रकाश ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ देशभक्ति गीत पर युगल नृत्य प्रस्तुत किया।नारी विमर्श को रेखांकित करते गीत ‘मैं थारे पैर की जुत्ती ना’ पर अंजली और रोशनी ने युगल नृत्य प्रस्तुत किया।अंग्रेजी प्रवक्ता अनिल कुमार के प्रेरक भाषण के पश्चात् मीठे रस से भरयो रे गीत पर निशा,गुंजन,रिया, संध्या,अंशिका और परी ने अत्यंत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।’मनवा लागे’ गीत परअन्या,अर्धना,निधि,सुषमा और रोशनी ने बहुत सुन्दर समूह नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम प्रस्तुति के रूप में ‘जय जय शिवशंकर’ गीत पर प्रदीप, शिवम् और सत्यप्रकाश ने जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत कर सबको झूमने पर विवश कर दिया। प्रभारी प्रधानाचार्य ने आदर्श शिक्षक और विद्यार्थी के गुणों पर प्रकाश डालते हुए समारोह में सक्रिय विद्यार्थियों के सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आज के छात्राध्यापकों को विद्यालय के सफल संचालन की बधाई दी एवं शिक्षकों को उपहार वितरित किया।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।समारोह का संचालन कक्षा 11 की छात्रा अंकिता ने किया।