[ad_1]
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के मायापुरी फ्लाईओवर पर शुक्रवार से मरम्मत कार्य शुरू हो रहा है। इसके चलते अगले 30 दिन तक फ्लाईओवर का एक कैरिज-वे (नारायणा से राजा गार्डन) बंद रहेगा। इसके चलते चालकों को सर्विस रोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इसका असर रिंग रोड के ट्रैफिक के अलावा हरि नगर, राजा गार्डन, मायापुर औद्योगिक क्षेत्र में आवाजाही करने वालों पर भी पड़ेगा। मायापुर फ्लाईओवर का रूटीन मरम्मत कार्य होना है। पहले एक कैरिज-वे पर काम होना है। इस दौरान इस पर ट्रैफिक की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें नारायणा से राजा गार्डन की तरफ जाना है तो वह मायापुरी फ्लाईओवर के बगल से सर्विस रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर मायापुरी लाल बत्ती चौक से आगे की यात्रा को पूरी कर सकते हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों के इस्तेमाल के साथ-साथ अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही पीक आवर्स में इसका इस्तेमाल करें। साथ सर्विस रोड के किनारे पार्किंग न करें। इस रास्ते से होकर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों से फ्लाईओवर बंद होने के चलते अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने की भी अपील की गई है।
[ad_2]
Source link