[ad_1]
भिंड शहर में गुरुवार को मौसम के तीन रंग देखने को मिले। सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। आसमान साफ रहा। दोपहर होते ही बादल छा गए और शाम को तेज झमाझम बारिश शुरू हुई फिर रिमझिम का दौर चलता रहा। दिनभर मौसम की करवट लेने के साथ उमस व गर्मी ने लोगों को परेशान किया। भादौं मास में बादल छाना, धूप निकलने, उमस होना फिर बारिश होना। इस तरह का मौसम हर तीन से चार घंटे में करवट पलट रहा है। ऐसी स्थिति एक बार फिर से गुरुवार को देखने को मिली। गुरुवार की सुबह की शुरुआत आसमान साफ था। बादल न होने के कारण सीधे जमीन पर गिर रही थी। दिन चढ़ने के साथ ही धूप तेज होती गई। दोपहर 2:00 बजे के बाद आसमान पर एक बार फिर से बादलों का डेरा डालना शुरू हो गया 4:00 बजे के बाद बादल घने होने लगे। शाम 5:30 बजे पर काली घाट के साथ तेज बारिश शुरू। करीब आधा घंटे तक आसमान से झमाझम बारिश होती रही। इसके साथ रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। तेज बारिश के कारण भिंड शहर पानी से तरबतर हो गया। शहर की कई सड़कों पर पानी हिलोर मारने लगा। दिन में रही तपिश सुबह 8:00 बजे के बाद से शहर में उम्स बढ़ गई। दोपहर में बिजली की कटौती रहने के कारण लोग कूलर पंखा एसी का उपयोग इस मौसम में नहीं कर सके हैं जिस कारण से लोग गर्मी व तपिश से जूझते रहे। दोपहर 2:30 बजे के आसपास बिजली आई इसके बाद लोगों ने राहत महसूस की। शाम के समय बारिश के साथ ठंडी-ठंडी हवा के झोंके में लोगों के मन को तरबतर कर दिया। मौसम विभाग की बात माने तो भिंड शहर में अभी बारिश का दौर रुक-रुक कर चलता रहेगा। शहर में कल शुक्रवार को भी बारिश की संभावना बनी हुई है।
[ad_2]
Source link