[ad_1]
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
योगी सरकार इस शिक्षक दिवस पर तीन दिवसीय देश का सबसे बड़ा काव्योत्सव आयोजित कर रही है। ‘कवि कुम्भ’ के नाम से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को प्रयागराज महाकुम्भ-2025 का आगाज माना जा रहा है। इसमें देश व प्रदेश के लगभग 340 कवि और कवयित्री प्रतिभाग कर रहे हैं। आमजनमानस कविताओं के माध्यम से महाकुम्भ के महिमा के बारे में जानकारी देंगे।
कार्यक्रम का मूल उद्देश्य कवियों में राष्ट्रभक्ति, राष्ट्रवाद, धर्म और महिलाओं के प्रति सम्मान करने की भावना को जागृत करती हुई कविताओं के लेखन एवं वाचन की प्रेरणा देना है।
संस्कृति विभाग, हिन्दी साहित्य अकादमी के बैनर तले एवं संस्कार भारती के सहयोग से यह कवि कुम्भ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश मेश्राम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ये कवि करेंगे कविता पाठ
इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध कवियों जैसेः डॉ. अनामिका जैन अम्बर, डॉ. हरिओम पवार, कविता तिवारी, संतोष आनन्द, डॉ. प्रवीन शुक्ल, शशिकान्त यादव, आशीष अनल आदि को आमंत्रित किया जा गया है, जो लगभग 50 से अधिक मंचों के सुप्रसिद्ध कवि समारोह में प्रतिभाग लेंगे।
[ad_2]
Source link