[ad_1]
नई दिल्ली. ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘शान’, ‘सागर’, ‘शक्ति’, ‘अंदाज’, ‘जमाना दीवाना’, ‘दम मारो दम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले रमेश सिप्पी इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने फिल्मों के साथ टीवी में भी काम किया है. भारत सरकार ने उन्हें साल 2013 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया है. रमेश सिप्पी अपने करियर के साथ अपनी लवलाइफ के लिए भी खूब सुर्खियों में रहें. अपने प्यार को पाने के लिए उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक तक दे दिया था.
कहते हैं प्यार कभी भी किसी से भी हो जाता है. कुछ ऐसा रमेश के साथ भी हुआ. पहली नजर में उन्हें किरण जुनेजा से प्यार हो गया और इसी वजह से पहली शादी तोड़नी पड़ गई थी.
ऑडिशन के दौरान लड़े नैन
रमेश सिप्पी ने छोटे पर्दे के लिए भी काम किया. एक टीवी सीरियल दौरान जब वह ऑडिशन के लिए गई थीं. तभी पहली बार उनकी मुलाकात किरण जुनेजा से हुई. इसी पहली मुलाकात में उनका दिल किरण पर आ गया था. दोनों-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए थे. इसके बाद रमेश और किरण के बीच दोस्ती कायम हो गई और ये दोस्ती शादी में तब्दील हो गई.
23 साल छोटी किरण के लिए पहली पत्नी से तलाक
रमेश सिप्पी को किरण से प्यार हुआ और दोनों डेटिंग करने लगे. रमेश और किरण की उम्र में 23 साल का फासला है, बावजूद इसके उन्होंने अपने प्यार को मंजिल देने की ठान ली. चार साल डेट करने के बाद उन्होंने शादी की. इसके लिए रमेश ने अपनी पहली पत्नी गीता को तलाक दिया और साल 1986 में किरण के साथ सात फेरे लिए.
शादी के बाद निभाया ‘बुनियाद’ में ‘वीरवली’ का किरदार
शादी के बाद किरण ने साल 1986 में नामचीन सीरियल ‘बुनियाद’ में ‘वीरवली’ की भूमिका निभाकर काफी लोकप्रियता हासिल की. इस सीरियल को रमेश सिप्पी ने ही डायरेक्ट किया था. इसके बाद साल 1988 में ‘महाभारत’ में किरण ने ‘गंगा’ का किरदार निभाया, जो उनके करियर को ऊंचाई पर ले गया. इसके बाद किरण ने साल 1997 में खुद का टॉक शो ‘द किरण जोंजा शो’ होस्ट किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सौतले बच्चों को आपना मानती हैं किरण
रमेश और किरण के अपने कोई बच्चे नहीं हैं. रमेश की पहली पत्नी से रमेश के दो बच्चे हैं, बेटा रोहन सिप्पी और बेटी शीना सिप्पी. दोनों ने उन्हीं को अपने बच्चे मानते हैं. रोहन कपूर फिल्म निर्माता-निर्देशक हैं और उनकी बेटी शीना कपूर की शादी शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर से हुई है.
Tags: Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 14:48 IST
[ad_2]
Source link