[ad_1]
माही बीज पर गुरुवार को पाली शहर में बाबा रामेदव के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। डीजे पर नाचते-गाते हाथ में बाबा की ध्वजा लेकर श्रद्धालु बाबा रामदेव के मंदिर की तरफ जाते नजर आए। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं की सेवा में सामाजिक संगठन के लो
.
पाली के जोधपुर रोड हाइवे पर घुमटी के निकट स्थित छोटा रूणेचा धाम में माही बीज को लेकर सजाई गई बाबा रामदेव की प्रतिमा।
पाली में हाइवे पर घुमटी के निकट स्थित छोटा रूणेचा धाम में दर्शन के लिए लगी श्रद्धालुओं की कतार।
डीजे पर नाचते-गाते कई श्रद्धालुओं का रेला आया नजर
पाली के रेलवे स्टेशन से जोधपुर रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर डीजे पर नाचते-गाते हाथ में ध्वजा लहराते हुए श्रद्धालुओं के कई संगठन जोधपुर रोड छोटा रूणेचा धाम की ओर जाते नजर आए। आस्था का आलम यह था कि कई श्रद्धालु नंगे पैर नाचते-गाते हुए चल रहे थे। इस रोड पर हमें 10 से ज्यादा जत्थे हाथ में ध्वजा लिए बाबा के मंदिर जाते नजर आए।
मंदिरों में रही भीड़
जोधपुर रोड घुमटी के पास स्थित छोटा रूणेचा धाम में गुरुवार को श्रद्धलुओं की दर्शन के लिए कतार नजर आई। यहां मेले जैसे माहौल नजर आया। रामदेवरा जाने वाले जातरू भी यहां दर्शन के लिए रूके। जिनके लिए प्रसादी की व्यवस्था भी मंदिर प्रबंधन ने की। माही बीज को लेकर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। बाबा रामदेव की प्रतिमा मनमोहक शृंगार किया गया। यहां से हम कुछ आगे रूणिचा धाम मंदिर पहुंचे। जहां श्रद्धालुओं का तांता लगा नजर आया। दर्शन कर श्रद्धालु परिवार की खुशहाली की कामना करते नजर आए। मंदिर परिसर बाबा रामसा पीर के जैकारों से गूंजते नजर आया। कुछ इसी तरह शहर के अन्य बाबा रामदेव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।
जगह-जगह मनुहार करते नजर आए सामाजिक संगठन
माही बीज को लेकर पाली शहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जत्थे बाबा की ध्वजा लिए बाबा रामदेव के मंदिर जाते नजर आए। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं की ठंडा पानी, चाय, बिस्टिक, फल, गर्म हलुआ आदि की मनुहार करते नजर आए। पूरे रास्ते श्रद्धालु बाबा रामदेव के जैकारे लगाते हुए चल रहे थे।
[ad_2]
Source link