[ad_1]
हरियाणा के पलवल जिला में सिंचाई विभाग से रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मी जब बैंक से पैंशन लेकर घर जाने लगा, तो लिफ्ट देकर बाइक सवार ने उससे नगदी व जरूरी कागजात लूट लिए। हसनपुर थाना पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शु
.
गौडोता चौक पर कर रहा था ऑटो की प्रतीक्षा
खांबी गांव निवासी सिंचाई विभाग से रिटायर्ड बुजुर्ग 66 वर्षीय लेखी ने हसनपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बैंक से पैसे निकालने के लिए होडल गया था। होडल स्थित एसबीआई बैंक शाखा से उसने 15 हजार रुपए निकाले और अपने घर खांबी आने के लिए गौडोता चौक पर ऑटो की प्रतीक्षा करने लगा। उसी दौरान बुजुर्ग के पास दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और खांबी जाने का रास्ता पूछने लगे।
बाबा आपको कहां जाना है
बुजुर्ग ने उन्हें खांबी की ओर जाने वाले रास्ता बता दिया। इसी दौरान उनमें से एक युवक बोला कि बाबा आपको कहां जाना है। उनके पूछने पर उसने बता दिया कि उसे खांबी जाना है, तो कहा कि आप बाइक पर बैठ जाओ, हम आपको खांबी उतार देंगे। जिसके बाद दोनों युवकों ने उसे (बुजुर्ग लेखी को) बाइक पर बीच में बैठा लिया। बुजुर्ग का आरोप है कि वहां से कुछ आगे चलते ही उक्त युवकों ने बाइक खराब होने का बहाना बना कर उसे उतार दिया।
पुलिस ने युवकों की तलाश की शुरू
इसी दौरान एक युवक बुजुर्ग से पर्स लूट कर बाइक पर सवार होकर खांबी की तरफ भाग गए। पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि पर्स में 15 हजार से अधिक रुपए, आधार कार्ड, वरिष्ठ नागरिक यात्रा सुविधा कार्ड, कर्मचारी पेंशन आईडी कार्ड व एक पाकेट डायरी थी। हसनपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस की टीम लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link