[ad_1]
सरसों से भरा ट्रक नेशनल हाइवे 68 पर जा रहा था। बीच रास्ते में अचानक तीन ऊंट आ जाने से तेज रफ्तार ट्रक पलटी खा गया। सरसों की बोरियां हाइवे पर बिखर गई। वहीं तीन ऊंटों की मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवे पर जमा लग गया। घटना बाड़मेर जिले के शिव थानान्तर्गत न
.
एक साथ तीन रेगिस्तान के जहाज की मौत।
स्थानीय लोगों के मुताबिक गुरुवार को नेशनल हाइवे 68 पर शिव से बाड़मेर की तरफ सरसों की बोरियों से भरा ट्रक जा रहा था। सुबह करीब 7 बजे शिव से दो किलोमीटर दूर नींबासर गांव के पास हाइवे पर अचानक ऊंट आ गए। ट्रक ऊंटों को टक्कर मारता हुआ बेकाबू होकर हाइवे पर पलट गया। गनीमत यह रही कि उस सामने और पीछे से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी। इससे बड़ा हादसा टला गया। ट्रक पलटने के साथ सरसों की बोरियां हाइवे पर बिखर गई। ड्राइवर ट्रक ने अंदर फंस गया। आसपास के लोगों ने ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं एनएचआई और शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
शिव थाने के हेड कांस्टेबल रामाकिशन ने बताया कि अचानक ऊंट आ जाने से ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक ड्राइवर सतार खान पुत्र सुमार खान निवासी रावड़ी चक को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं आई है। जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
हाइड्रा क्रेन से हटवाए मृत ऊंटों और ट्रक को
हाइवे पर मृत पड़े ऊंटों और ट्रक को खड़ा करवाने के लिए हाइड्रा क्रेन को बुलाया गया। पहले मृत ऊंटों को हाइवे से हटवाया गया। इसके बाद क्रेन से ट्रक को खड़ा किया गया। वहीं सरसों की बोरियों को अन्य ट्रक में भरवाया गया है।
[ad_2]
Source link