[ad_1]
ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला का फाइल फोटो।
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला टिकट कटने पर बगावत पर उतर आए हैं। आज सिरसा में बरनाला रोड स्थित आवास पर उन्होंने समर्थकों की बैठक बुलाई है। रणजीत पूर्व उपमुख्यमंत्री देवीलाल के बेटे और पूर्व सीएम ओपी चौटाला के भाई हैं। रणजीत को उम्मीद थी कि उनकी
.
मगर भाजपा ने टिकट काटकर मैसेज दे दिया है कि पार्टी में अनुशासन रखने वालों को ही पार्टी तरजीह देती है।
रानियां सीट से निर्दलीय लड़कर जीते थे चुनाव
रणजीत चौटाला 2019 में रानियां सीट से ही निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते थे और बाद में भाजपा सरकार को समर्थन देकर मंत्री बन गए थे। उन्होंने 2024 में रानियां विधायक पद से इस्तीफा देकर हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ा था। मगर हार गए थे। इसके बाद वह दोबारा रानियां लौट आए थे। उन्होंने अपनी हार को लेकर पब्लिक डोमेन में पार्टी लाइन से हटकर बातें की। जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ा। रणजीत चौटाला कांग्रेस पार्टी के भी संपर्क में हैं।
[ad_2]
Source link