[ad_1]
जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में मंगलवार को आग लगने के बाद हुई तीन मरीजों की मौत की जिम्मेदारी 48 घंटे बाद भी अस्पताल प्रबंधन तय नहीं कर पाया है। शिफ्टिंग के कुछ देर बाद ही हुई तीन मरीजों की मौत का मामला मुख्यमंत्री से भी छिपा लिया ग
.
इस मामले में मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने संज्ञान लेते हुए संभागायुक्त और संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर को नोटिस जारी कर जांच व कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई के नाम पर एक के बाद एक तीन जांच कमेटियां गठित कर खानापूर्ति की है।
इनमें एक कमेटी तो बीते रोज अधीक्षक द्वारा गठित कर दी गई थी, जबकि दो बुधवार को डीन ने गठित कीं। आईसीयू के एसी में आग लगने के बाद शिफ्ट किए गए 10 मरीजों में से सुबह 11 से रात 8 बजे के बीच 3 की मौत हो गई थी। इस मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना का कहना है कि ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
आईसीयू की आग की जांच के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित की गई है। इस समिति में एसडीएम लश्कर विनोद सिंह, सीएसपी इंदरगंज अशोक सिंह जादौन, न्यूरोसर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश शर्मा, निश्चेतना की विभागाध्यक्ष डॉ. नीलिमा टंडन, मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय धवले को रखा गया है। समिति से 5 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
लीपापोती… जांच के लिए बनाई दो सदस्यीय समिति
जेएएच स्थित ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू के एयर कंडीशनर में लगी आग के तकनीकी कारणों का पता लगाने के लिए डीन डॉ. धाकड़ ने दो सदस्यीय समिति गठित की है। इस समिति से भी पांच दिवस की समय-सीमा में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। समिति में उपायुक्त निगम अतिबल सिंह व ईई विद्युत यांत्रिकी एसपी शर्मा शामिल किए गए हैं।
लचर प्रशासन… अभी तक नहीं की कोई कार्रवाई
संभागायुक्त मनोज खत्री, कलेक्टर रुचिका चौहान से आईसीयू में एक्सपायरी अग्निशमन यंत्र होने की शिकायत की गई थी। कलेक्टर ने इस पर कार्रवाई की बात कही थी। सवाल यह है कि 8 दिन पहले जब एसी की सर्विस हुई थी तो आग कैसे लगी? 48 घंटे बाद भी कार्रवाई तो दूर, प्रशासन अभी तक इसकी जवाबदेही भी तय नहीं कर पाया है।
लापरवाही… एक्सपायरी अग्निशमन यंत्र नहीं हटाए
ट्रॉमा सेंटर में जब आग लगी थी तब वहां एक्सपायरी डेट के अग्निशमन यंत्र से आग बुझाई गई थी। इस घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने अस्पतालों में अन्य जगह लगे एक्सपायरी डेट के सिलेंडर नहीं हटाए हैं। न्यूरो सर्जरी में ही 19 मार्च 2024 को एक्सपायर हो चुका अग्निशमन यंत्र लगा हुआ है। ऐसी ही स्थिति अन्य विभागों की है।
कार्यकारिणी की बैठक में रखेंगे प्रस्ताव
कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव रखेंगे कि बिजली-भवन के काम देखने वाली एजेंसी की जिम्मेदारी तय हो।
-आरकेएस धाकड़, डीन, जीआरएमसी
[ad_2]
Source link