[ad_1]
अजमेर | जेएलएन अस्पताल में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना बेपटरी होती जा रही है। मौसम परिवर्तन के कारण बुखार, हाथ पैरों में दर्द, वायरल सहित चर्म रोग के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। लेकिन दवा काउंटरों पर 20 से अधिक जीवन रक्षक दवाइयों
.
ये दवाइयां नहीं मिल रही: मैटफॉरमीन गीलीमप्राइड 1 एमजी, गीलीमप्राइड प्लेन 1 एमजी, डापागीलिटीजान 10 एमजी, डाइक्लोफैनिक क्रीम, आईबूपैरा टेबलेट, सोडियम वेलप्रेड 500 एमजी, ईनालप्रीन, प्रोबाइटिक सेशेट, एस्पिन, क्लोपीडीगील 75 एमजी, प्लेन 75 एमजी की क्लोपीटीगील, डीलोस्टीन 30 व 30 एमजी, गाबा पेंटीन, 3.25 एमजी की टेबलेट, क्लोबिटासोल प्लस सेलीसिलिकी एसिट, बीटा मीथालोशन सन स्क्रीन लोशन, सायरापीटिडिन सुखराल फैट सहित डाइलफ्रोक्स 250 एमजी। इस बारे में अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे ने कहा कि सुबह आेपीडी खुलने पर मामले की जांच की जाएगी।
[ad_2]
Source link