[ad_1]
जमीनी विवाद को लेकर सीकर जिले की धोद तहसील परिसर में दो पक्षों में झड़प हो गई। एक ही परिवार के 2 पक्ष तहसील परिसर में एक दूसरे को मारते नजर आए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर घायलों को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
.
हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि धोद तहसील परिसर में दो पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया है।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।नारायणी देवी (80) निवासी, धोद ने पुलिस को बताया कि उसे 2 साल से आंखों से दिखाई नहीं देता। वह अपने छोटे बेटे मुकेश के साथ पिछले 5-7 महीने से रह रही थी। मुकेश अपनी बुजुर्ग मां को पेंशन बनवाने का कहकर तहसील परिसर में ले आया और अपनी मां को धोखे में रखकर उसकी जमीन किसी दूसरे व्यक्ति के नाम करवा दी।
जब इस बात का पता बड़े बेटे बाबूलाल को चला तो आज मुकेश कुमार को वह जमीन की रजिस्ट्री कैंसिल करवाने के लिए तहसील परिसर में ले आया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया और एक दूसरे को मारने लगे। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।घायलों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link