[ad_1]
Delhi Barish News: दिल्ली के साथ एनसीआर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इससे मौसम कूल-कूल हो गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। IMD का कहना है कि गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इससे मौसम सुहावना बना रहेगा।
एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के इलाकों में बुधवार को जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में बुधवार दिन चढ़ने के साथ ही घने बादलों ने आसमान को ढक लिया। दोपहर दो बजे के आसपास गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होने लगी। इससे दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव देखने को मिला।
बारिश से गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में जलभराव से लोग जूझते नजर आए। गुरुग्राम के रेलवे रोड मार्केट में सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया। बारिश के दौरान तेज हवा भी चली जिससे मौसम कूल-कूल हो गया। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को भी ऐसी बारिश देखी जा सकती है। गुरुवार को भी दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। छिटपुट हल्की बारिश भी देखी जा सकती है। हालांकि इसको लेकर किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार, रविवार और सोमवार को भी दिल्ली एनसीआर में मौसम कमोबेश शुक्रवार जैसा ही रहेगा। इस दौरान बूंदाबांदी या फुहारें पड़ सकती हैं। मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि आसमान में छिटपुट हल्के बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है।
[ad_2]
Source link