[ad_1]
स्कूल में टीचर नही हैं। अपनी बात कलेक्टर साहब के पास ले गए तो उन्होंने डीईओ के पास भेजा। मगर डीईओ साहब ने तो…, इतना कहते-कहते बच्ची फफकती हुई रोने लगती है और अपने साथ हुई घटना को मीडिया के सामने खुलकर बताती है। आरती साहू 12 वीं की छात्रा है। इनके साथ ही क्लास के तमाम बच्चों की एक छोटी सी मांग है, स्कूल में पढ़ाने के लिए टीचर चाहिए। मगर मामला दो सालों से लटका हुआ है। यह पूरी घटना छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के एक सरकारी स्कूल से जुड़ी है। सब तरफ से थक हार कर बच्चों ने मीडिया का सहारा लिया है अपना दर्द सुनाया।
डीईओ की बदतमीजी, दी जेल की धमकी
कक्षा 12 वीं की छात्रा आरती साहू ने बताया कि हम लोग कलेक्टर सर के पास गए थे तो उन्होंने हमे डीईओ अभय जायसवाल के पास भेजा कि हम लोग दो दिन में टीचर की व्यवस्था कर देंगे। लेकिन डीईओ सर ने हम लोगों से बदतमीजी से बात की। बोलते हैं कि बहस मत करो, चलो जाओ यहां से। इतने में बच्ची फफकने लगती है। फिर रोते हुए अपनी आपबीती बताती है कि किस तरह से डीईओ साहब ने उसके साथ गलत व्यवहार किया है। बच्ची ने बताया कि डीईओ साहब ने कहा कि ये सब लिखे हो एप्लीकेशन में, ये कौन सिखाया है तुम लोगों को लिखने के लिए। जिन्दिगी भर जेल करोगे तो समझ आ जाएगा। ऐसा-वैसा करके बोले हैं हम लोगों को।
दो साल से टीचर नहीं, बोर्ड कैसे फाइट करेंगे
बच्ची ने बताया कि दो साल हो गए हैं और एक भी टीचर नही हैं। इसलिए हम लोग टीचर्स की मांग करने के लिए गए थे। बीते साल ही 11 वीं और 12 वीं पढ़ाई होना शुरू हुई है। जैसे-तैसे करके हम लोगों ने 11 वीं कक्षा पास कर ली है, लेकिन बारहवीं में हमारा बोर्ड है। बोर्ड हमारा मेन है, तो हम कैसे फाइट करेंगे। इसलिए हम लोग टीचर्स की मांग करने गए थे तो ऐसे बोल दिए सीओ साहब। गर्वमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल से हैं हम लोग। स्कूल में चार टीचर हैं केवल। वो भी कक्षा नौ और दस को पढ़ाने के लिए हैं। 11 वीं और 12 वीं कक्षा के लिए कोई भी टीचर नहीं है। बच्ची ने बताया कि करीब 160 बच्चे हैं।
आप समेत कई लोगों ने शेयर किया वीडियो
वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इसे आम आदमी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से भी पोस्ट किया गया है। आप ने इसे शेयर करते हुए लिखा है- भाजपा की डबल इंजन सरकार का शिक्षा मॉडल देखिए। इसी तरह इस वीडियो को कांग्रेस पार्टी समेत कई नेताओं ने शेयर किया है।
[ad_2]
Source link